728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 29 August 2017

    राम रहीम को जेल में करना होगा यह काम- Ram Rahim-will-have-to-work In Jail

    नई दिल्ली : डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम को दो साध्वियों के यौन शोषण मामले में सोमवार को 20 साल की सजा सुनाई गई. सजा मिलने के बाद राम रहीम की पहली रात जेल के बैरक में टहलते हुए कटी. वह सारी रात सो नहीं सका. गुरमीत को खाने में 4 रोटी और सब्जी दी गई थी, लेकिन उसने सिर्फ आधी रोटी ही खाई. इसके अलावा राम रहीम को जेल में नया नंबर मिल गया है. राम रहीम को नया नंबर 8647 दिया गया है.  इतना ही नहीं डेरा सच्चा सौदा के चीफ रहते हुए अरबों की संपत्ति बनाने वाले राम रहीम को जेल में काम भी करना होगा.

    डेरा प्रमुख से जेल में मजदूरी करवाई जा सकती है, लेकिन वह मजदूरी के लिए फिट है या नहीं इसकी जांच होगी. अगर वह जांच में फिट नहीं पाए गए तो उन्हें चारपाई और कुर्सी बनाने का काम दिया जाएगा. बागवनी और बिस्कुट बनाने का काम भी दिया जा सकता है. ड्यूटी का समय सुबह 8 बजे से शाम 4 बजे है.
    बता दें कि डेरा सच्चा सौदा के प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह को बलात्कार के दो मामलों में सोमवार को विशेष सीबीआई अदालत ने 10-10 साल की सजा सुनाई. इस तरह डेरा प्रमुख को 20 साल जेल में रहना होगा क्योंकि दोनो सजाएं एक के बाद एक चलेंगी. बचाव पक्ष के वकील एसके गर्ग नरवाना ने बताया कि विशेष सीबीआई न्यायाधीश जगदीप सिंह ने दोनों मामले में 10-10 साल के सश्रम कारावास सजा सुनाई. ये मामले साल 2002 के हैं. उन्होंने कहा कि ये दोनो सजाएं एक के बाद होंगी और डेरा प्रमुख को कुल 20 साल तक जेल में रहना होगा. राम रहीम सिंह पर दोनों मामले में 15-15 लाख रूपये का जुर्माना भी लगाया गया है. इनमें से 14-14 लाख रूपये की राशि दोनों पीड़िताओं को दी जाएगी जो इसी पंथ से जुड़ी हुई थीं.

    Next
    This is the most recent post.
    Older Post
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: राम रहीम को जेल में करना होगा यह काम- Ram Rahim-will-have-to-work In Jail Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top