728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 31 August 2016

    गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण में पॉप स्टार जस्टिन के नाम 8 टाइटल मिला - Justin Bieber wins 8 titles in GWR 2017

    22 वर्षीय अमेरिकी पॉप स्टार जस्टिन बीबर ने गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण में आठ टाइटल अपने नाम कर इसमें शीर्ष स्थान हासिल कर लिया है।

    इस साल के वार्षिक संस्करण में कनाडाई  गायक-गीतकार के नाम, ‘स्पॉटीफाई’ पर एक सप्ताह में सबसे अधिक बजाए गए गीत (वॉट डू यू मीन), अमेरिकी एकल गीत सूची में लगातार शुमार होने वाले गीत, एकल गायक की 100 मशहूर गायकों की सूची में लगातार अपनी जगह बनाने जैसे तमाम टाइटल हैं।

    गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड की वेबसाइट ने हाल ही में ‘सॉरी’ के गायक को प्रमाणपत्र देने से पहले यह घोषणा की। यह प्रमाणपत्र उन्हें न्यूयॉर्क के मैडिसन स्क्वायर गार्डन में उनके ‘पर्पस वर्ल्ड टूर’ की एक प्रस्तुति से पहले दिया गया। गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड 2017 का संस्करण आठ सितंबर को जारी होगा।

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: गिनीज वर्ल्ड रिकार्ड के 2017 के संस्करण में पॉप स्टार जस्टिन के नाम 8 टाइटल मिला - Justin Bieber wins 8 titles in GWR 2017 Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top