दिल्ली-एनसीआर में भारी बारिश फिर एक बार मुसीबत बनकर आई है. बुधवार सुबह से हो रही भारी बारिश के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक जाम लग गया. सुबह 8 बजे से दिल्ली-NCR के कई इलाकों में लगातार बारिश हो रही है. मौसम विभाग ने दिन भर बारिश होने का अनुमान जताया है. मौसम विभाग के अनुसार यही स्थिति अगले दो दिनों तक बनी रह सकती है.
दिल्ली में बुधवार को दोपहर तक 50 mm. से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में 62.7 mm, पालम में 55.8 mm, लोदी रोड में 58.4 mm, गुड़गांव में 45 mm बारिश दर्ज की गई.
सुबह 8 बजे से बारिश शुरू होने के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. दफ्तर के लिए निकले लोग जगह-जगह जाम के कारण फंसे हुए हैं. जमजमाव के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई.
दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी सेक्टर 4 समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है. जगह-जगह सड़क पर जमा पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों में उत्तरी-पशिमी, दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी और दिल्ली के अनेक स्थानों में तथा भिवानी, रोहतक, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, आरकेपुरम, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, में गरज के साथ मॉडरेट से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली में हो रही बारिश के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट से 11 उड़ानें देर हुई हैं. 13 विमानों के उतरने में भी देरी हो रही है.
दिल्ली में बुधवार को दोपहर तक 50 mm. से ज्यादा बारिश दर्ज की गई. सफदरजंग में 62.7 mm, पालम में 55.8 mm, लोदी रोड में 58.4 mm, गुड़गांव में 45 mm बारिश दर्ज की गई.
सुबह 8 बजे से बारिश शुरू होने के कारण जगह-जगह ट्रैफिक जाम देखने को मिल रहा है. दफ्तर के लिए निकले लोग जगह-जगह जाम के कारण फंसे हुए हैं. जमजमाव के कारण कई इलाकों में ट्रैफिक की रफ्तार धीमी हो गई.
दिल्ली से सटे गुड़गांव में भी सेक्टर 4 समेत कई इलाकों में सड़कों पर पानी भरा हुआ है. पुलिस और ट्रैफिक पुलिस को अलर्ट पर रखा गया है. ट्रैफिक पुलिस ने लोगों से सड़कों पर धैर्य के साथ निकलने की अपील की है. जगह-जगह सड़क पर जमा पानी को निकालने के लिए मशीनें लगाई गईं हैं.
मौसम विभाग के अनुसार अगले दो घंटों में उत्तरी-पशिमी, दक्षिणी और दक्षिणी-पूर्वी राष्ट्रीय राजधानी और दिल्ली के अनेक स्थानों में तथा भिवानी, रोहतक, आईजीआई एयरपोर्ट, द्वारका, आरकेपुरम, गुड़गांव, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, फरीदाबाद, दादरी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर, में गरज के साथ मॉडरेट से भारी वर्षा होने का अनुमान जताया गया है. दिल्ली में हो रही बारिश के कारण हवाई सेवा भी प्रभावित हुई है. दिल्ली एयरपोर्ट से 11 उड़ानें देर हुई हैं. 13 विमानों के उतरने में भी देरी हो रही है.
0 comments:
Post a Comment