नई दिल्ली : केंद्र सरकार द्वारा प्रतिबंधित किए गए 500 और 1,000 रुपये के पुराने नोटों को जमा कराने की 50 दिन की समय-सीमा समाप्त होने के अंतिम दिन यानी 30 दिसंबर को सरकार ने देर रात नकदी संकट से जूझ रहे लोगों को राहत देने का ऐलान किया है। अब एटीएम से एक दिन में 2500 की जगह अब 4500 रुपये निकाले जा सकेंगे। नया नियम 1 जनवरी 2017 से यानी एक दिन बाद लागू होगा।
भारतीय रिजर्व बैंक ने देर रात उक्त नया निर्देश जारी किया। हालांकि बैंक से साप्ताहिक निकासी की सीमा नहीं बढ़ाई गई और उसे यथावत 24,000 रुपये ही रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर शनिवार 31 दिसंबर को राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। दूसरी तरफ आरबीआई ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मांगा है। ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से ज्यादा अमान्य नोट बैंक में जमा हो गए हैं।
भारतीय रिजर्व बैंक ने देर रात उक्त नया निर्देश जारी किया। हालांकि बैंक से साप्ताहिक निकासी की सीमा नहीं बढ़ाई गई और उसे यथावत 24,000 रुपये ही रखा गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नोटबंदी पर शनिवार 31 दिसंबर को राष्ट्र को संबोधित करने वाले हैं। दूसरी तरफ आरबीआई ने बैंकों से जमा किए नोटों का विस्तृत विवरण मांगा है। ऐसा अनुमान है कि 90 फीसदी से ज्यादा अमान्य नोट बैंक में जमा हो गए हैं।
0 comments:
Post a Comment