सेरेना विलियम्स ने रेड्डिट के सह-संस्थापक ऐलक्सिस ओहानियन से सगाई कर ली है. इस बात की जानकारी सेरेना ने रेड्डिट की वेबसाइट पर खुद दी. सेरेना ने एक कविता के जरिये अपनी सगाई की घोषणा की.
सेरेना और ओहानियन 2015 से डेटिंग कर रहे थे. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को लाइमलाइट में ज्यादा नहीं लाया. हालांकि सेरेना अपनी तसवीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं.
ओहानियन ने अपने फेसबुक पेज पर इस सगाई की पुष्टि की है और सेरेना द्वारा रेड्डिट लिखे पोस्ट को शेयर किया है.सेरेना विलियम्स टेनिस की दुनिया की रानी कही जाती हैं और उन्हें विश्व रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन प्राप्त है. उन्होंने रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीता है.
सेरेना और ओहानियन 2015 से डेटिंग कर रहे थे. हालांकि उन्होंने अपने रिश्ते को लाइमलाइट में ज्यादा नहीं लाया. हालांकि सेरेना अपनी तसवीरों को इंस्टाग्राम पर शेयर करती रहती थीं.
ओहानियन ने अपने फेसबुक पेज पर इस सगाई की पुष्टि की है और सेरेना द्वारा रेड्डिट लिखे पोस्ट को शेयर किया है.सेरेना विलियम्स टेनिस की दुनिया की रानी कही जाती हैं और उन्हें विश्व रैंकिंग में नंबर वन पोजीशन प्राप्त है. उन्होंने रिकॉर्ड 22 ग्रैंड स्लैम जीता है.
0 comments:
Post a Comment