728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 30 December 2016

    फिर करीब आ रहे हैं रितिक-सुजैन!-Hrithik Roshan Sussanne Khan Holiday With Sons In Dubai

    अभिनेता रितिक रोशन और सुजैन खान ने भले ही तलाक ले लिया हो लेकिन दोनों के रिश्‍तों में कड़वाहट नहीं आई है. यह हम नहीं हाल ही में सामने आई तस्‍वीरें कह रही है जिसमें रितिक और सुजैन अपने बच्‍चों के साथ दुबई में छुट्टियां मनाते नजर आ रहे हैं.
    रितिक और सुजैन का तलाक फैंस के लिए शॉकिंग न्‍यूज थी. रितिक और सुजैन की शादी वर्ष 2000 में हुई थी और वर्ष 2013 में अलग होने की घोषणा की थी. इसके बाद वर्ष 2014 में दोनों का तलाक हो गया था. लेकिन हाल ही में सुजैन ने सोशल मीडिया इंस्‍टाग्राम पर एक तस्‍वीर शेयर है. जिसमें वे रितिक, दोनों बच्‍चों रेहान और रिदान के साथ इंज्‍वॉय करती नजर आ रही हैं. इससे पहले रितिक ने अपने बच्‍चों के साथ क्रिसमसभी सेलीब्रेट किया था जिसकी तस्‍वीरें उन्‍होंने ट्विटर पर पोस्‍ट की थी. यह दूसरा मौका है जब रितिक और सुजैन एकसाथ कैमरे में कैद हुए हैं. इससे पहले दोनों को अपने दोनों बच्‍चों रेहान और रिदान के साथ एक रेस्‍टोरेंट के बाहर स्‍पॉट किया था. ऐसी अटकलें लगाई जा रही थी कि दोनों फिर करीब आ रहे हैं. लेकिन सुजैन ने ट्वीट किया था,' रितिक के साथ कभी सुलह नहीं होगी. लेकिन हम हमेशा अच्छे माता पिता रहेंगे. यह हमारी पहली प्राथमिकता है.'
    रितिक जल्‍द ही आगामी फिल्‍म 'काबिल' में नजर आयेंगे. फिल्‍म में रितिक के साथ यामी गौतम भी हैं. फिल्‍म का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. वहीं इसके गानों को दर्शक बेहद पसंद कर रहे हैं. फिल्‍म 25 जनवरी 2017 को रिलीज हो रही है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: फिर करीब आ रहे हैं रितिक-सुजैन!-Hrithik Roshan Sussanne Khan Holiday With Sons In Dubai Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top