728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 30 December 2016

    मोदी ने बाबा साहेब के नाम पर लांच किया भीम ऐप-Bhim Apps Launch

    नयी दिल्ली : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज डिजिधन योजना के तहत लकी ड्रा निकाला और विजयी लाभार्थियों के नामों का एलान किया. इस योजना में व्यापारियों को प्रोत्साहन देने की भी योजना है. प्रधानमंत्री ने इस दौरान अपने संबोधन में कहा कि हमारी कोशिश है कि व्यापारी इसे अपनायें और प्रोत्साहित करें. इसमें मेगा ड्रा होगा जिसमें लाखों का ईनाम मिलेगा. झारखंड जैसे छोटे से राज्य में रहकर युवक ने इसे आत्मसात किया.
    आज एक नयी एप्स भी लांच की गयी है जिसका नाम भीम रखा गया है. यह शब्द बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के नाम से लिया गया है. मोदी ने कहा कि बाबा साहेब अंबेडकर बेहद दूरदर्शी थे, उन्होंने रुपये पर थीसीस लिखी थी. उन्होंने विश्व के सामने भारतीय मुद्रा नीति को प्रस्तुत किया. रिजर्व बैंक का जन्म भी उन्हीं के विचारों से प्रोत्साहित होकर हुआ है. आजाद भारत में राज्य और केंद्र के बीच आर्थिक व्यवस्था कैसे चले. पैसों को बंटवारा कैसे हो इसके लिए फाइनेंस की कल्पना भी उनके विचारों का परिणाम है.
    पीएम मोदी ने बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर को श्रेय देते हुए कहा कि इस क्षेत्र में किसी एक महापुरुष का योगदान था तो वो भीम राव अंबेडकर थे. इस भीम एप्स से बाबा साहेब का नाम सेंट्रल स्टेज में आने वाला है. इसे आप डाउनलोड करने के बाद आप साधारण फोन, स्मार्ट फोन पर इसका इस्तेमाल कर सकते हैं. इसके लिए इंटरनेट हो यह भी जरूरी नहीं है. इस पर अभी काम चल रहा है. भविष्य में आपका अंगूठा काफी है.
    एक जमाना था जब अनपढ़ को अंगूठा छाप कहा जाता था अब वक्त बदल गया है आपका अंगूठा आपका बैंक, आपका अंगूठा आपका कारोबार हो गया है. मैं साफ देख रहा हूं भीम दुनिया के लिए सबसे बड़ा अजूबा होगा. देश में आधार कार्ड सौ करोड़ से ज्यादा लोगों के पास है. कुछ लोग रह गये हैं उनके लिए काम चल रहा है.
    देश में 100 करोड़ से ज्यादा स्मार्टफोन है. हमारा देश सबसे युवा देश है. कुछ लोग गूगल गुरू में ढूंढ़ेंगे भीम है क्या, तो पहले तो महाभारत का भीम मिलेगा, थोड़ा गहरा जायेंगे तो उन्हें भीम राव अंबेडकर का पता चलेगा. बहुजन हिताय बहुजन सुखाय उनका नारा है, उन्होंने दलित पीड़ित शोषित और वंचित लोगों के लिए खुदा को खपा दिया. इसलिए हमने इस एप्स को उनका नाम दिया है.
    दुनिया के कई देश हैरान होते हैं कि भारत में इतनी जल्दी चुनाव नतीजे कैसे आ जाते हैं. जिस देश को अनपढ़ कहा जाता है वहां इलेक्ट्रोनिक रिव्यूलेशन लाने वाले हम हैं. कभी मैं हैरान हो जाता हूं कुछ लोगों का जीवन शुरू ही निराशा से होता है, ऐसे लोगों के लिए अभी अवसर नहीं है. ऐसे लोगों के लिए निराशा उन्हें मुबारक है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मोदी ने बाबा साहेब के नाम पर लांच किया भीम ऐप-Bhim Apps Launch Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top