वीर दास और सोहा अली खान स्टारर '31st अक्टूबर' का ट्रेलर आज रिलीज हो गया है. यह फिल्म 1984 में इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिखों के खिलाफ भड़की हिंसा पर बनी है.
फिल्म की कहानी एक सिख फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है. इसके पहले भी 1984 में सिखों के साथ हुई दुर्दशा पर फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें कोंकणा सेन शर्मा की 2005 में आई 'अमु', 2004 में आई 'तारण', 2014 में आई 'पंजाब 1984' और इसी साल रिलीज हुई 'चौथी कूट' शामिल है. गौरतलब है कि 'अमु' को बेस्ट फीचर फिल्म इन इंग्लिश के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था.
अपने कॉमिक किरदारों के लिए जाने जाने वाले वीर दास इस फिल्म में सीरियस रोल में नजर आ रहे है. फिल्म में उनकी पत्नी सोहा अली खान बनी हैं, जो अंतिम बार 'घायल:वन्स अगेन' में नजर आईँ थीं. फिल्म को डायरेक्ट शिवाजी पटेल कर रहे हैं. शिवाजी की 2012 में आई मराठी फिल्म 'ढग' को तीन नेशनल अवार्ड्स मिले थे.
फिल्म की कहानी एक सिख फैमिली के ईर्द-गिर्द घूमती है. इसके पहले भी 1984 में सिखों के साथ हुई दुर्दशा पर फिल्में बन चुकी हैं, जिसमें कोंकणा सेन शर्मा की 2005 में आई 'अमु', 2004 में आई 'तारण', 2014 में आई 'पंजाब 1984' और इसी साल रिलीज हुई 'चौथी कूट' शामिल है. गौरतलब है कि 'अमु' को बेस्ट फीचर फिल्म इन इंग्लिश के लिए नेशनल अवार्ड भी मिला था.
अपने कॉमिक किरदारों के लिए जाने जाने वाले वीर दास इस फिल्म में सीरियस रोल में नजर आ रहे है. फिल्म में उनकी पत्नी सोहा अली खान बनी हैं, जो अंतिम बार 'घायल:वन्स अगेन' में नजर आईँ थीं. फिल्म को डायरेक्ट शिवाजी पटेल कर रहे हैं. शिवाजी की 2012 में आई मराठी फिल्म 'ढग' को तीन नेशनल अवार्ड्स मिले थे.
0 comments:
Post a Comment