728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 2 September 2016

    पेशावर और मरदान में ब्लास्ट -Suicide Blast At Mardan Courthouse

    पाकिस्तान के मरदान जिले की एक डिस्ट्रिक्ट कोर्ट के बाहर हुए आतंकी हमले में 18 लोग मारे गए हैं जबकि 58 से ज्यादा लोग घायल होने की खबर है। इससे कुछ ही वक़्त पहले सुरक्षा बलों ने अशांत खैबर पख्तूनख्वा प्रांत के पेशावर में ईसाई कालोनी में घुसने का प्रयास करते चार आत्मघाती हमलावरों को मार गिराया था। हालांकि इस हमले में भी एक व्यक्ति की मौत हो गई थी। पाकिस्तानी अखबार डॉन के मुताबिक आतंकी संगठन जमात उल अहरार (Jamaatul Ahrar-JA) ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है।ख़बरों के मुताबिक हमलावर ने मरदान जिला अदालत के मुख्य गेट पर मौजूद लोगों को निशाना बनाते हुए खुद को विस्फोट से उड़ा लिया। हमलावर ने खुद को बम से उड़ाने से पहले भीड़ पर एक हैंड ग्रेनेड से भी हमला किया था। मरदान के मुख्य बचाव अधिकारी हैरिस हबीब ने बताया कि पहले एक छोटा विस्फोट हुआ और उसके बाद बड़ा विस्फोट हुआ।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पेशावर और मरदान में ब्लास्ट -Suicide Blast At Mardan Courthouse Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top