जी-20 सम्मेलन में हिस्सा लेने चीन के हांगझोउ पहुंचे पीएम मोदी ने रविवार को चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की. दोनों नेताओं के बीच द्विपक्षीय वार्ता भी हुई. तीन महीने के भीतर दोनों नेताओं की यह दूसरी मुलाकात है. इससे पहले जून में उन्होंने ताशकंद में शंघाई सहयोग संगठन की बैठक से इतर मुलाकात की थी. इस मुलाकात के बाद जिनपिंग ने कहा, 'उनका देश भारत से अच्छे रिश्ते चाहता है और वे भारत-चीन के संबंधों को और आगे ले जाना चाहते हैं.' पीएम मोदी ने बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि आतंकवाद के सप्लायर्स की पहचान होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पीओके में चीनी कॉरिडोर और एनएसजी का मुद्दा भी उठाया. पीएम मोदी ने बातचीत में आतंकवाद का मुद्दा उठाया. पीएम ने कहा कि आतंकवाद के सप्लायर्स की पहचान होनी चाहिए. इसके साथ ही उन्होंने पीओके में चीनी कॉरिडोर और एनएसजी का मुद्दा भी उठाया. द्विपक्षीय वार्ता में पीएम मोदी ने किर्गिस्तान के बिशकेक में चीनी दूतावास में हुए विस्फोट की निंदा की.
Indo China Relations, Hindi News |
0 comments:
Post a Comment