728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 2 September 2016

    भगवंत मान ने की रोड शो के दौरान हाथापाई - Bhagwant Mann Bad Behavior, Hindi News

    बस्सी पठाना. बस्सी पठाना के दशहरा मैदान में आम आदमी पार्टी (आप) द्वारा आयोजित ‘बादल भगाओ पंजाब बचाओ’ रैली में लगभग साढ़े 4 घंटे लेट पहुंचे सांसद भगवंत मान उस वक्त आग बबूला हो गए जब पत्रकारों द्वारा लेट आने संबंधी उनसे सवाल पूछा गया. यहां तक कि उन्होंने हाथापाई भी की.

    भगवंत मान ने मंच से ही मीडिया को बिकाऊ कहा. इतना ही नहीं उन्होंने कहा कि मुझे मीडिया की कोई जरूरत नहीं है क्योंकि ‘आप’ वाले अखबार नहीं पढ़ते. इतना सुनते ही मीडिया कर्मी जैसे ही रैली का बायकाट कर बाहर जाने लगे तो वहां बैठे लोगों ने उन्हें घेर लिया और नौबत यहां तक आ पहुंची कि कुछ लोगों ने उनके कैमरे छीनने का भी प्रयास किया.

    भगवंत मान की मीडिया से नोक-झोंक को लेकर जहां ‘आप’ के बस्सी पठाना से उम्मीदवार संतोख सिंह सलाणा माइक लेकर माहौल शांत करने में लगे रहे वहीं कई ‘आप’ नेता पत्रकार भाईचारे से इस बात के लिए क्षमा मांगते हुए कहने लगे कि भगवंत मान को छोड़ो यार संतोख सिंह सलाणा का ध्यान रखना इनका क्या कसूर है.
    Bhagwant Mann Bad Behavior, Hindi News
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: भगवंत मान ने की रोड शो के दौरान हाथापाई - Bhagwant Mann Bad Behavior, Hindi News Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top