मदर टेरेसा के कार्यक्रम में इटली पहुंचे केजरीवाल ने सिख समुदाय से मुलाकात के बाद पंजाब के युवाओं के नाम एक वीडियो संदेश जारी किया है. केजरीवाल ने वीडियो संदेश में कहा, 'इटली में पंजाब के बहुत से लोगों से मुलाकात हुई, अच्छा लगा. सबके अंदर खूब जोश है, सब मेहनत कर रहे हैं. 2017 का चुनाव पंजाब का भविष्य तय करेगा, क्योंकि अभी तक अकाली दल, कांग्रेस और बीजेपी ने बेड़ागर्क कर दिया है और उन्हें आम आदमी पार्टी उम्मीद की किरण की तरह नजर आई है.'दिल्ली से लेकर पंजाब तक आम आदमी पार्टी विवादों में उलझी हुई है. पार्टी को तमाम मुसीबतों से बाहर निकालने के लिए मुखिया अरविंद केजरीवाल नए-नए तरीके खोज रहे हैं. पंजाब में विरोधियों को निशाना बनाने के बाद अरविंद केजरीवाल ने मोदी सरकार पर वार करते हुए कहा, 'पिछले एक से डेढ़ साल में केंद्र सरकार ने इतनी अड़चनें डाली, उसके बावजूद दिल्ली में काम हुआ. पंजाब के अंदर आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी. ये एकलौती पार्टी है जो ईमानदारी से चलती है. मैं बार बार कहता हूं मर जाएंगे, मिट जायेंगे, लेकिन भ्रष्टाचार के साथ समझौता नहीं करेंगे.'
Sunday, 4 September 2016
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment