728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 1 September 2016

    RelianceJio लॉन्च, SMS, इंटरनेट और रोमिंग से लेकर वॉयस कॉल सब फ्री- Jio 4g In India

    रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी मुकेश अंबानी ने रिलायंस जियो के आधिकारिक लॉन्च के दौरान कई बड़े ऐलान करके देश भर के लोगों को चौंका दिया है.

    इस दौरान उन्होंने कहा कि अब वॉयस कॉलिंग के लिए पैसे देने की वक्त खत्म हो गया है. यानी अब देश भर में वॉयस कॉलिंग के लिए पैसे नहीं देने होंगे.

     उन्होंने 4G LTE की खासियत बताई और कहा कि यह भारत का पहला नेटवर्क है जो सिर्फ 4G LTE सपोर्ट करता है. VoLTE के जरिए कॉलिंग में लोगों को अलग एक्सपीरिएंस मिलेगा.

    कंपनी के मुताबिक ऑन डिमांड वीडियो सर्विस के जरिए कोई भी टीवी शो नहीं छूटेगा. जियो सिनेमा के जरिए एचडी फिल्में देखी जा सकती हैं. इसमें 1 लाख से ज्यादा टीवी शो हैं. इसके अलावा जियो म्यूजिक, मैग्जीन और जियो पेपर के बारे में बताया है.

    - 31 दिसंबर 2016 तक सभी लोगों के लिए जीयो की सभी सर्विसेज फ्री मिलेंगी.

    इसकी ज्यादातर सर्विसेज जियो यूजर्स को अगले साल दिसंबर तक फ्री मिलेंगी. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: RelianceJio लॉन्च, SMS, इंटरनेट और रोमिंग से लेकर वॉयस कॉल सब फ्री- Jio 4g In India Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top