728x90 AdSpace

  • Latest News

    Tuesday, 6 September 2016

    US Open के क्वार्टरफाइनल में सानिया-स्ट्राइकोवा ने की एंट्री - US Open : Quarterfinals


     निकोल गिब्स और नाओ हिबिनो की जोड़ी को शिकस्त देकर सानिया मिर्जा और बारबारा स्ट्राइकोवा ने अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम के महिला युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया है।

    सानिया मिर्जा और बारबारा स्ट्राइकोवा ने यहां निकोल गिब्स और नाओ हिबिनो की जोड़ी को शिकस्त देकर अमेरिकी ओपन ग्रैंडस्लैम के महिला युगल क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया। भारत और चेक गणराज्य की जोड़ी ने कल यहां खेले गये तीसरे राउंड के मैच में अमेरिकी-जापानी जोड़ी को 6 . 4 , 7 . 5 से शिकस्त दी।

    अब इस सातवीं वरीय जोड़ी का सामना आज खेले जाने वाले क्वार्टरफाइनल में कैरोलिना गार्सिया और क्रिस्टिना मलाडेनोविच की शीर्ष वरीय फ्रांसिसी जोड़ी से होगा। टूर्नामेंट में सिर्फ सानिया ही एकमात्र भारतीय खिलाड़ी बची है क्योंकि रोहन बोपन्ना और लिएंडर पेस अपने अपने मिश्रित युगल जोड़ीदारों के साथ टूर्नामेंट से बाहर हो चुके हैं।

    गत चैम्पियन पेस और उनकी स्विस जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस दूसरे राउंड में कोको वांदेवेघे और राजीव राम की अमेरिका की सातवीं वरीय जोड़ी से हारकर बाहर हो गयी थी। कल बोपन्ना और उनकी जोड़ीदार गैब्रिएला दाब्रोवस्की ने मिश्रित युगल क्वार्टरफाइनल में चुनौतीपूर्ण प्रदर्शन किया लेकिन उन्हें कनाडा के रोबर्ट फराह और जर्मनी के अन्ना लेना ग्रोएनफील्ड से 6-1 2-6 8-10 से पराजय का मुंह देखना पड़ा।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: US Open के क्वार्टरफाइनल में सानिया-स्ट्राइकोवा ने की एंट्री - US Open : Quarterfinals Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top