बॉलीवुड में इन दिनों एक और पाकिस्तानी गायिका - क़ुरातुलेन बलोच; का तरन्नुम गूंज रहा है.
क़ुरातुलेन ने बॉलीवुड के 'शहंशाह' अभिनेता अमिताभ बच्चन की 'पिंक' में गीत 'कारी कारी रैना सारी' को अपनी आवाज़ दी है. रिलीज़ के बाद गीत को यू ट्यूब पर क़रीब 15 लाख हिट्स मिल चुके हैं. गीत 'कारी कारी रैना सारी', जो फ़िल्म का दूसरा गीत है, कुछ ही दिन पहले रिलीज़ किया गया. फ़िल्म का एक और गीत 'जीने दे मुझे' भी रिलीज़ किया जा चुका है.
बिग बी ने 'कारी कारी .. ' पर ट्वीट में कहा, "यह बेहतरीन गायिकी, पूरे अर्थ, निर्णायक होने के साथ ही हर तरह से मुकम्मल है''.टाइम्स संगीत के ट्वीट में लिखा गया, "क़ुरातुलेन का गीत 'कारी कारी...' सीमा के दोनों पार के लिए उम्मीदों का गीत है. क़ुरातुलेन की ज़ोरदार और भावुक आवाज़ में फिल्म पिंक का यह गीत लाखों दिलों को छुएगा".गीत को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार और लेखक तनवीर ग़ाज़ी ने लिखा है.
क़ुरातुलेन ने बॉलीवुड के 'शहंशाह' अभिनेता अमिताभ बच्चन की 'पिंक' में गीत 'कारी कारी रैना सारी' को अपनी आवाज़ दी है. रिलीज़ के बाद गीत को यू ट्यूब पर क़रीब 15 लाख हिट्स मिल चुके हैं. गीत 'कारी कारी रैना सारी', जो फ़िल्म का दूसरा गीत है, कुछ ही दिन पहले रिलीज़ किया गया. फ़िल्म का एक और गीत 'जीने दे मुझे' भी रिलीज़ किया जा चुका है.
बिग बी ने 'कारी कारी .. ' पर ट्वीट में कहा, "यह बेहतरीन गायिकी, पूरे अर्थ, निर्णायक होने के साथ ही हर तरह से मुकम्मल है''.टाइम्स संगीत के ट्वीट में लिखा गया, "क़ुरातुलेन का गीत 'कारी कारी...' सीमा के दोनों पार के लिए उम्मीदों का गीत है. क़ुरातुलेन की ज़ोरदार और भावुक आवाज़ में फिल्म पिंक का यह गीत लाखों दिलों को छुएगा".गीत को राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता गीतकार और लेखक तनवीर ग़ाज़ी ने लिखा है.
0 comments:
Post a Comment