नयी दिल्ली : बलात्कार के आरोपी आप मंत्री संदीप कुमार को बर्खास्त किए जाने के बाद उनके बचाव में लिखे गए ब्लॉग के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आप नेता आशुतोष के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की है. उत्तरी-पूर्वी दिल्ली के ज्योति नगर थाने में दर्ज करायी गयी शिकायत में पुलिस से मांग की गयी है कि वह आशुतोष को ‘‘मानसिक जांच' के लिए भेजे और संबंधित कानून के तहत उनके खिलाफ मामला दर्ज करे.
शिकायतकर्ता आरटीआई कार्यकर्ता और पूर्व पत्रकार सुबोध जैन ने कहा कि संदीप कुमार के बचाव में आशुतोष का बयान की यह उनके ‘‘व्यक्तिगत जीवन' का मामला है, उनकी ‘‘विकृत मानसिकता' का संकेत है. जैन ने अपनी शिकायत में कहा है, ‘‘अब जब उनकी पार्टी के नेता का व्याभिचार सामने आ गया है तो आशुतोष का निजी जीवन वाला तर्क तथा महात्मा गांधी के चरित्र पर उनकी टिप्पणी नेता के विकृत मानसिकता का परिचायक है.' उन्होंने यह भी कहा है कि आशुतोष के निचले स्तर के तर्को से उन्हें तथा देश विदेश में बड़ी संख्या में लोगों को ‘‘बहुत दुख' पहुंचा है.
0 comments:
Post a Comment