लखनऊ। यूपी में विधानसभा चुनावों से ठीक पहले विधायकों को सेलरी में बड़ी बढोत्तरी का तोहफा दिया गया है। विधायकों को अब 99 हजार की जगह एक लाख सत्तर हजार रुपये हर महीने मिला करेंगे। खास बात ये है कि आम तौर पर जनता से जुड़े मुद्दों को लेकर आपस में झगड़ने वाले दलों से किसी ने भी सेलरी में बढ़ोतरी का विरोध नहीं किया। बल्कि सारे ही दल इस मुद्दे पर साथ खड़े नजर आए।
सत्ताधारी दल का कहना है कि बढ़ती महंगाई के चलते तनख्वाह बढाना जरूरी था, इसीलिए ये फैसला लिया गया है। विधायकों की तनख्वाह बढाने से सरकारी खजाने पर एक अरब 28 करोड़ 89 लाख रूपए का बोझ आएगा।संसदीय कार्यमंत्री आजम खां द्वारा सरकार के फैसले को लागू करने के लिए कल विधानसभा में प्रस्तुत उत्तर प्रदेश राज्य विधानमंडल सदस्यों की उपलब्धियों और पेंशन (संशोधन) विधेयक 2016 को सर्वसम्मति से पारित कर दिया गया। इसमें विधायकों की मासिक आमदनी मौजूदा 75 हजार रूपये से बढ़ाकर सवा लाख रूपये करने का प्रावधान है।
0 comments:
Post a Comment