728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 3 September 2016

    भीड़ के नियंत्रण के लिए पावा गोलों के इस्तेमाल को मंजूरी-Rajnath Singh Crowd Control Pava Shell

    नयी  दिल्ली  : केंद्रीय गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने आज पैलेट गनों के विकल्प के रुप में भीड नियंत्रित करने के लिए मिर्च पाउडर भरे ग्रेनेडों के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी.  सिंह ने कल अपने नेतृत्व में सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल के अशांत कश्मीर के दौरे से पहले यह मंजूरी प्रदान की है.
    आधिकारिक सूत्रों ने कहा कि गृहमंत्री ने पैलेट गनों के विकल्प के रुप में पेलार्गोनिक एसिड वेनिलाइल एमाइड (पावा) के इस्तेमाल को मंजूरी दे दी जिसे नॉनिवेमाइड भी कहा जाता है. सूत्रों ने कहा कि कश्मीर घाटी में कल करीब 1000 पावा गोले पहुंचेंगे. गत 24-25 अगस्त को कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सिंह ने कहा था कि आने वाले दिनों में सुरक्षा बलों को पैलेट गनों का विकल्प दिया जाएगा.
    हालांकि उन्होंने कहा कि पैलेट गनों पर पूरी तरह प्रतिबंध लगाये जाने की संभावना नहीं है लेकिन इनका इस्तेमाल दुर्लभ से दुर्लभतम मामलों में किया जाएगा. गृह मंत्रालय में संयुक्त सचिव टी वी एस एन प्रसाद की अध्यक्षता वाली सात सदस्यीय विशेषज्ञ समिति ने 29 अगस्त को जमा की गयी अपनी रिपोर्ट में पावा के उपयोग की सिफारिश की थी.
     
     
    घाटी में पैलेट गनों के इस्तेमाल से बडी संख्या में प्रदर्शनकारियों के चोटिल हो जाने और उनकी आंखों की रोशनी चले जाने के मामलों के बाद समिति का गठन किया गया था.गत आठ जुलाई को हिज्बुल मुजाहिदीन के आतंकवादी बुरहान वानी के सुरक्षा बलों के साथ मुठभेड में मारे जाने के बाद कश्मीर घाटी में अशांति का माहौल है. मिर्च पाउडर से भरे ‘पावा गोले' कम घातक हैं और कुछ देर के लिए जड कर देते हैं. लखनऊ में वैज्ञानिक और औद्योगिक अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) की प्रयोगशाला ‘भारतीय विषविज्ञान अनुसंधान संस्थान' में पिछले एक साल से ‘पावा गोलों' का परीक्षण चल रहा था. 
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: भीड़ के नियंत्रण के लिए पावा गोलों के इस्तेमाल को मंजूरी-Rajnath Singh Crowd Control Pava Shell Rating: 5 Reviewed By: Unknown
    Scroll to Top