728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 26 May 2017

    गायब हुए सुखोई-30 विमान का मलबा चीनी बॉर्डर के घने जंगलों में मिला - wreckage of missing indian sukhoi jet found near china border

    मंगलवार को असम के तेजपुर के पास से गायब हुए सुखोई-30 विमान का मलबा मिल गया है. विमान में दो सवार मौजूद थे. तेजपुर से करीब 60 किमी दूर चीनी बॉर्डर के पास घने जंगलों में मलबा मिला है. उल्‍लेखनीय है कि मंगलवार को सुखोई-30 जेट का रडार से संपर्क टूट गया था. उसके बाद से वह विमान लापता था. सुखोई -30 लड़ाकू विमान का मलबा उसी जगह के पास से मिला है जहां से उसका आखिरी बार संपर्क टूटा था. अभी वहां मौसम बहुत खराब है . साथ ही घना जंगल भी है. इस वजह से परेशानी आ रही है.

    आपको बता दें कि मंगलवार को असम के तेजपुर एयरबेस से दो सीटों वाले इस विमान ने सुबह 10.30  बजे उड़ान भरी थी लेकिन 11.10 बजे के बाद इसका रेडियो और रडार संपर्क टूट गया. इस विमान ने तेजपुर के 60 किलोमीटर उत्तर पश्चिम की उड़ान भरी थी और उसके बाद से ही लापता हो गया. यहां से चीन की सीमा करीब 200-250 किमी से कम दूरी पर है. सुखोई वायुसेना का अग्रिम पंक्ति का लड़ाकू विमान है. ऐसे करीब ढाई सौ लड़ाकू विमान वायुसेना में है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: गायब हुए सुखोई-30 विमान का मलबा चीनी बॉर्डर के घने जंगलों में मिला - wreckage of missing indian sukhoi jet found near china border Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top