728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 29 May 2017

    पठानकोट में गेहूं के आटे की एक बोरी में मिली सेना की वर्दी, पंजाब पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया - army and police launch search operation in pathankot

    पठानकोट: पंजाब के पठानकोट में सेना की वर्दी वाले एक लावारिस बैग मिलने के बाद पंजाब पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया है. पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि एक स्थानीय निवासी ने कल बैग के बारे में पुलिस को सूचना दी जिसके बाद यहां पठानकोट शहर और ममून छावनी में तलाशी अभियान चलाया गया.

    अधिकारी ने बताया, ‘‘किसी संदिग्ध व्यक्ति की तलाश के लिए हमने सेना के अधिकारियों के साथ यहां एक तलाशी अभियान शुरू किया है.’’ अधिकारी ने बताया, ‘‘यहां डिफेंस रोड के नजदीक एक सूनसान जगह पर गेहूं के आटे की एक बोरी में पांच शर्ट और चार पतलून मिली.’’


    वर्ष 2015 में सेना की वर्दी पहने हुये तीन सशस्त्र आतंकवादियों ने एक कार अगवा कर लिया था और गुरुदासपुर जिले के दिनानगर शहर में एक पुलिस स्टेशन पर हमला बोल दिया था. उन्होंने एक पुलिस अधीक्षक सहित सात लोगों की हत्या कर दी थी. बाद ने उन्हें ढेर कर दिया गया था.


    पिछले साल चार आतंकवादी सीमा पार से घुस आये थे और एक एवं दो जनवरी की दरम्यानी रात में पठानकोट एयर बेस पर हमला कर दिया था जिसमें सात सुरक्षाकर्मी मारे गए थे.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पठानकोट में गेहूं के आटे की एक बोरी में मिली सेना की वर्दी, पंजाब पुलिस और सेना ने तलाशी अभियान शुरू किया - army and police launch search operation in pathankot Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top