728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 27 May 2017

    मुख्य कोच अनिल कुंबले के मौजूदा कार्यकाल का विस्तार नहीं होगा: कोहली - virat kohli says bcci is in right way to select head coach

    नई दिल्ली: भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बीसीसीआई मुख्य कोच के पद के लिये आवेदन मंगवाकर उचित प्रक्रिया का पालन कर रहा है क्योंकि अनिल कुंबले का अनुबंध चैम्पियंस ट्राफी के खत्म होने के साथ ही समाप्त हो रहा है.

    कुंबले के मार्गदर्शन में भारत ने पिछले सत्र में 17 टेस्ट मैचों में से 12 में जीत दर्ज की है और बीसीसीआई के इस कदम से कईयों को लगता है कि पूर्व भारतीय कप्तान को संकेत मिल गया है कि उनके मौजूदा कार्यकाल का विस्तार नहीं होगा.

    कोहली से जब कुंबले के अनुबंध के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘‘जब से मैं जानता हूं, तब से पिछले कई सालों से हर बार इसी तरह की प्रक्रिया को अपनाया जा रहा है. पिछली बार भी इसी तरह की प्रक्रिया का पालन किया गया था. कार्यकाल एक साल का था निश्चित रूप से यह प्रक्रिया भी वैसी ही है. ’’

    उन्होंने कहा, ‘‘इसलिये मुझे इसमें कुछ भी चीज अलग नहीं लगी. बोर्ड ने भी निश्चित रूप से यही प्रकिया अपनायी है. इसलिये मुझे इसके बारे में ज्यादा सूचना नहीं है क्योंकि इसके लिये एक समिति है जो ये फैसले करती है और वे इस बार भी वही स्वरूप अपना रहे हैं जो बीते समय में अपनाया जाता था. ’’

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मुख्य कोच अनिल कुंबले के मौजूदा कार्यकाल का विस्तार नहीं होगा: कोहली - virat kohli says bcci is in right way to select head coach Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top