कुआलालम्पुर: उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन के सौतेले भाई किम जोंग नाम की कथित तौर पर हत्या के मामले में गिरफ्तार दो संदिग्ध महिलाएं मलेशिया की अदालत में पेश हुईं. वियतनाम की दोआन थी हुओंग और इंडोनेशिया की सिती आसिया को सशस्त्र पहरेदारी में सुबह यहां लाया गया.
महिलाओं पर 13 फरवरी को कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम के चेहरे पर वीएक्स नर्व एजेंट छिड़कने का आरोप है. नर्व एजेंट छिड़के जाने के कुछ ही देर बात नाम की मौत हो गई थी.
पुलिस ने कहा है कि चार उत्तर कोरियाई संदिग्ध इसी दिन देश से फरार हो गए थे. महिलाओं ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें यह कहकर बरगलाया गया कि वे एक छिपे हुए कैमरा के समक्ष किसी टीवी कार्यक्रम के लिए ऐसे प्रैंक का हिस्सा हैं जिससे किसी को नुकसान नहीं होगा.
महिलाओं पर 13 फरवरी को कुआलालम्पुर हवाईअड्डे पर किम जोंग नाम के चेहरे पर वीएक्स नर्व एजेंट छिड़कने का आरोप है. नर्व एजेंट छिड़के जाने के कुछ ही देर बात नाम की मौत हो गई थी.
पुलिस ने कहा है कि चार उत्तर कोरियाई संदिग्ध इसी दिन देश से फरार हो गए थे. महिलाओं ने कथित तौर पर कहा है कि उन्हें यह कहकर बरगलाया गया कि वे एक छिपे हुए कैमरा के समक्ष किसी टीवी कार्यक्रम के लिए ऐसे प्रैंक का हिस्सा हैं जिससे किसी को नुकसान नहीं होगा.
0 comments:
Post a Comment