बर्लिन: अपने बयानों और अजीबोगरीब हरकतों को लेकर सुर्खियो में रहने वाले अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप एक बार फिर चर्चा में हैं. जर्मनी का दावा है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने यूरोपीय संघ के नेताओं के साथ हुई बैठक में जर्मनी के खिलाफ और अमेरिका में बिकने वाली जर्मन कारों के खिलाफ बयान दिया है. खबर के मुताबिक ब्रसेल्स में यूरोपीय आयोग के अध्यक्ष जे सी जंकर, यूरोपीय संघ परिषद के प्रमुख डोनाल्ड टस्क और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के साथ हुई बैठक में डोनाल्ड ट्रंप ने कहा, 'जर्मन बुरे हैं..बहुत बुरे.'
बैठक में मौजूद लोगों के हवाले से पत्रिका ने कहा है कि ट्रंप ने कहा, 'देखिए, वे अमेरिका में लाखों कारें बेच रहे हैं. यह भयावह है. हम इसे रोकेंगे.' इसी सूत्र ने बताया कि तब जंकर ने जर्मनी का बचाव करने के लिए हस्तक्षेप किया और कहा कि मुक्त व्यापार से हर किसी को फायदा होता है. शुक्रवार को इटली में होने वाले जी7 सम्मेलन में ट्रंप और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल मुलाकात करेंगे.
इससे पहले इसी साल मार्च में डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से व्हाइट हाउस में हाथ मिलाने से मना कर दिया था. उस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद औपचारिक तस्वीर खिंचवाने की बारी आई जिसके लिए तमाम प्रेस फोटोग्राफर मौजूद थे. रिवाज के मुताबिक दोनों देशों के प्रमुखों को एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए तस्वीर खिंचवानी थी. इस बार भी फोटोग्राफरों ने दोनों नेताओं से 'हैंडशेक' के लिए कहा लेकिन ट्रंप ने इस बात को कान ही नहीं दिया. जब ट्रंप ने प्रेस के निवेदन को अनसुना किया तो खुद एंजेला ने ट्रंप से कहा कि 'ये लोग हमसे हैंडशेक करने के लिए कह रहे हैं.' ट्रंप ने इसके बावजूद भी मार्केल से हाथ मिलाना तो दूर उनकी तरफ देखा भी नहीं.
बैठक में मौजूद लोगों के हवाले से पत्रिका ने कहा है कि ट्रंप ने कहा, 'देखिए, वे अमेरिका में लाखों कारें बेच रहे हैं. यह भयावह है. हम इसे रोकेंगे.' इसी सूत्र ने बताया कि तब जंकर ने जर्मनी का बचाव करने के लिए हस्तक्षेप किया और कहा कि मुक्त व्यापार से हर किसी को फायदा होता है. शुक्रवार को इटली में होने वाले जी7 सम्मेलन में ट्रंप और जर्मन चांसलर एंजेला मार्केल मुलाकात करेंगे.
इससे पहले इसी साल मार्च में डोनाल्ड ट्रंप ने जर्मनी की चांसलर एंजेला मार्केल से व्हाइट हाउस में हाथ मिलाने से मना कर दिया था. उस दौरान दोनों नेताओं के बीच बातचीत के बाद औपचारिक तस्वीर खिंचवाने की बारी आई जिसके लिए तमाम प्रेस फोटोग्राफर मौजूद थे. रिवाज के मुताबिक दोनों देशों के प्रमुखों को एक दूसरे से हाथ मिलाते हुए तस्वीर खिंचवानी थी. इस बार भी फोटोग्राफरों ने दोनों नेताओं से 'हैंडशेक' के लिए कहा लेकिन ट्रंप ने इस बात को कान ही नहीं दिया. जब ट्रंप ने प्रेस के निवेदन को अनसुना किया तो खुद एंजेला ने ट्रंप से कहा कि 'ये लोग हमसे हैंडशेक करने के लिए कह रहे हैं.' ट्रंप ने इसके बावजूद भी मार्केल से हाथ मिलाना तो दूर उनकी तरफ देखा भी नहीं.
0 comments:
Post a Comment