728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 27 February 2017

    89वें ऑस्‍कर समारोह में छाये रहे 8 साल के सनी पवार - 8 year old sunny pawar totally owns the 2017 oscars red carpet

    नई दिल्‍ली: लॉस ऐं‍जेलिस में शुरू हुए 89वें ऑस्‍कर समारोह में रेड कारपेट पर यूं तो कई हस्तियां पहुंचे लेकिन इस सारे समारोह पर सबसे ज्‍यादा नजरे किसी पर थीं तो वह है 8 साल का सनी पवार. हॉलीवुड फिल्‍म 'लॉयन' में देव पटेल की बचपन की भूमिका निभाने वाले सनी पवार के लिए भले ही यह पहला मौका हो जब वह किसी इतने बड़े समारोह का हिस्‍सा बन रहे हों लेकिन इस नन्‍हें से भारतीय बच्‍चे ने साबित कर दिया है कि हुनर की कोई उम्र नहीं होती. रेडकारपेट पर उतरे सनी की तरफ सारे कैमरे एक साथ मुड़ गए. सनी से जब रेड कारपेट पर मीडिया ने बात की तो यह 8 साल का कलाकार काफी कॉन्फिडेंट नजर आया. सनी से जब पूछा गया कि उन्‍हें यहां शामिल होकर कैसा लग रहा है तो उन्‍होंने जवाब दिया कि वह काफी खुश हैं.

    कुछ दिन पहले गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में उसने अपने को-स्टार देव पटेल (भारतीय मूल के अभिनेता) के साथ रेड कार्पेट पर रैंप वॉक किया. महज 8 साल का सनी ऑस्कर्स में भी अपनी मौजूदगी दर्ज कराते हुए सारी नजर अपनी तरफ ले गया. सनी पवार से जब पूछा गया कि उसे कौनसी  बॉलीवुड फिल्‍म पसंद है तो उसने पीपल को बताया कि ऋतिक रोशन कि फिल्‍म 'कृष' को अपना फेवरिट बताया. सनी से जब पूछा गया कि वह ग्रैमी अवॉर्ड्स में क्‍या कर रहे थे तो उसने बड़ी मासूमियत से हिंदी में जवाब दिया 'गाना इंजॉय किया.'  जैसे ही सनी रेड कारपेट पर पहुंचे हर बड़े-बड़े सितारे भी इस नन्‍हें स्‍टार के चार्म से बच नहीं सके.


    हाल ही में जब बाफ्टा अवार्ड में 'लायन' फिल्म के लिए बेस्ट सपोर्टिंग एक्‍टर का अवॉर्ड ब्रिटिश-भारतीय एक्‍टर देव पटेल को दिया गया तो उन्‍होंने इस स्‍पीच में भी इस नन्‍हें स्‍टार का नाम लिया. देव पटेल ने जब भारत के अपने लिटिल को-स्टार सनी पवार का नाम लिया और अपनी सफलता के लिए उसे भी शुक्रिया कहा तो सभी ने तालियां बजा कर उनका स्‍वागत किया.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 89वें ऑस्‍कर समारोह में छाये रहे 8 साल के सनी पवार - 8 year old sunny pawar totally owns the 2017 oscars red carpet Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top