महाराष्ट्र में मंगवलार को स्थानीय निकायों चुनाव हुए. 10 महानगरपालिकाओं के अलावा 11 जिला परिषदों और 118 पंचायत समितियों के दूसरे चरण के लिए भी वोट डाले गए. सबसे ज़्यादा जोर एशिया की सबसे अमीर मुंबई महानगरपालिका में लगा. पिछले दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़े हैं. इस चुनाव में सीएम फडणवीस और उद्धव ठाकरे के लिए प्रतिष्ठा दांव पर लगी हुई है. वहीं कांग्रेस, एनसीपी और मनसे भी चुनावी मैदान में हैं. महानगरपालिका की 1268 सीटों के लिए कुल 9,208 उम्मीदवार की किस्मत बैलेट बॉक्स में बंद हो गई. चुनाव के मद्देनज़र राज्यभर में कुल 43,160 पोलिंग स्टेशन बनाए गए थे. फिलहाल बीएमसी में शिवसेना के पास 89 सीटें हैं वहीं बीजेपी के पास 32, कांग्रेस के पास 51 और एनसीपी के पास 14 सीटें हैं. सुरक्षा के पुख़्ता इंतजाम किए गए थे. क़रीब 40 हज़ार पुलिसकर्मियों को सुरक्षा में लगाया गया था.
मुंबई के परेल में महेश नाम के शख्स ने अपनी शादी के बीच से समय निकालकर वोट करने पहुंचे. चुनाव में मतदान प्रतिशत- बृहन्मुंबई- 32.17%, ठाणे- 35.11%, उल्हासनगर- 24.83%, नासिक- 30.63%, पुणे- 30.52%, पिंपरी चिंचवड- 30.86%, सोलापुर- 32.00%, अमरावती- 31.62%, अकोला- 32.39%, नागपुर- 29.95% मतदान हुआ. BMC की वोटिंग लिस्ट से नाम नदारद होने की भारी मात्रा में शिकायतें मिली. ख़ासकर गुजराती बहुल इलाके में ये शिकायतें ज्यादा मिलीं.
पिछले कुछ समय से जारी जुबानी जंग के बीच दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे के साथ-साथ सीएम देवेंद्र फड़नवीस की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. कांग्रेस, एनसीपी भी मुंबई में अच्छी ताकत रखते हैं. इसके अलावा राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी चुनाव मैदान में हैं.
मुंबई के परेल में महेश नाम के शख्स ने अपनी शादी के बीच से समय निकालकर वोट करने पहुंचे. चुनाव में मतदान प्रतिशत- बृहन्मुंबई- 32.17%, ठाणे- 35.11%, उल्हासनगर- 24.83%, नासिक- 30.63%, पुणे- 30.52%, पिंपरी चिंचवड- 30.86%, सोलापुर- 32.00%, अमरावती- 31.62%, अकोला- 32.39%, नागपुर- 29.95% मतदान हुआ. BMC की वोटिंग लिस्ट से नाम नदारद होने की भारी मात्रा में शिकायतें मिली. ख़ासकर गुजराती बहुल इलाके में ये शिकायतें ज्यादा मिलीं.
पिछले कुछ समय से जारी जुबानी जंग के बीच दो दशक में पहली बार बीजेपी और शिवसेना अलग-अलग चुनाव लड़ रहे हैं. उद्धव ठाकरे के साथ-साथ सीएम देवेंद्र फड़नवीस की प्रतिष्ठा भी दांव पर लगी है. कांग्रेस, एनसीपी भी मुंबई में अच्छी ताकत रखते हैं. इसके अलावा राज ठाकरे की पार्टी एमएनएस भी चुनाव मैदान में हैं.
0 comments:
Post a Comment