728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday 25 February 2017

    भारत के समक्ष 441 रनों का लक्ष्य, फिलहाल स्कोर 86/4 - ind vs aus day 3 pune

    ऑस्ट्रेलिया ने पुणे टेस्ट में जीत के लिए भारत के समक्ष 441 रनों का लक्ष्य रखा है. तीसरे दिन ऑस्ट्रेलिया की टीम अपनी दूसरी पारी में 285 रन बना ऑल आउट हो गई. भारत की तरफ से आर. अश्विन ने सर्वाधिक 4 विकेट लिए, जबकि रवींद्र जडेजा को 3 विकेट मिले. ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 260 रन बनाए थे. जबकि टीम इंडिया अपनी पहली पारी में 105 रन पर सिमट गयी थी. लक्ष्य का पीछा करने उतरी विराट ब्रिगेड को चार झटके लग चुके हैं. चारों फिरकी के शिकार हुए. मुरली विजय (2 रन) को 10 के स्कोर पर स्टीव ओकीफे ने एलबीडब्ल्यू किया. लोकेश राहुल (10 रन) भी एलबीडब्ल्यू हुए. उन्हें 16 के स्कोर पर नाथन लियोन ने आउट किया. जबकि 47 के स्कोर पर कप्तान कोहली (13 रन)  को ओकीफे ने बोल्ड कर दिया. 77 के स्कोर पर रहाणे (18 रन) भी ओकीफे के शिकार हुए. फिलहाल स्कोर 86/4 है.


    बॉर्डर-गावस्कर सीरीज के पहले टेस्ट के तीसरे दिन दूसरी पारी में ऑस्ट्रेलिया की ओर से कप्तान स्टीव स्मिथ (109 रन) ने शतकीय पारी खेली. उनका बेशकीमती विकेट रवींद्र जडेजा को मिला. स्मिथ ने अपना 18वां टेस्ट शतक जमाया. तेज बल्लेबाजी कर रहे मिशेल स्टार्क (30 रन) को आर. अश्विन ने कैच करवाया. ऑस्ट्रेलिया को पहला झटका 169 के स्कोर पर लगा. मिशेल मार्श (31 रन) को जडेजा ने स्टंप करवाया. 204 के टीम स्कोर पर मैथ्यू वेड ( 20 रन) को उमेश यादव ने पैवेलियन लौटाया. इसके बाद उन्होंने नाथन लियोन (13 रन) को एलबीडब्ल्यू किया.आखिरी विकेट स्टीव ओकीफे का गिरा, जिन्हें जडेजा ने आउट किया.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: भारत के समक्ष 441 रनों का लक्ष्य, फिलहाल स्कोर 86/4 - ind vs aus day 3 pune Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top