728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday, 22 February 2017

    मुंबई में 'वोट कर या क्रिब कर, वोट कर मुंबईकर' पर मचा बवाल - BMC elections 2017 aamir khan ad

    मुंबई: मंगलवार को मुंबई निकाय चुनावों वाले दिन प्रमुख अखबारों में छपे एक विज्ञापन पर बवाल मच गया है. दरअसल उस एड में मशहूर एक्‍टर आमिर खान को लोगों को वोट देने की अपील करते हुए दिखाया गया है. इस विज्ञापन में कहा गया है कि यदि आप अपने शहर को कूड़े के ढेर, गढ्ढों, सिकुड़ते समुद्री तट, ट्रैफिक जाम, गंदी बस्तियां, पानी की सप्‍लाई  जैसी परेशानियों से छुटकारा दिलाने चाहते हैं तो इस समस्‍या के समाधान के लिए आप एकजुट होकर वोट करें.

    इसके प्रकाशित होने के साथ ही शिवसेना और कांग्रेस जैसी पार्टियां इसको चुनाव आचार संहिता का आरोप लगा रही हैं और इनका कहना है कि ऐसा लगता है कि बीएमसी चुनावों में सत्‍ताधारी बीजेपी को प्रमोट करने के लिए ऐसा किया गया है. इस एड को एक एनजीओ मुंबई फर्स्‍ट ने जारी किया है. इसमें लोगों से वोट देने की अपील खास अंदाज में की गई है. इसमें कहा गया है- 'वोट कर या क्रिब कर, वोट कर मुंबईकर.'

    पिछले दो दशकों से बीएमसी पर काबिज शिवसेना इस विज्ञापन से खासा नाराज है. पार्टी की यूथ विंग युवा सेना के नेता धर्मेंद्र मिश्र ने इस संबंध में महाराष्‍ट्र चुनाव आयोग से शिकायत की है. उनका आरोप है कि इस विज्ञापन की भाषा और अंदाज से बीएमसी में बदलाव की बात की जा रही है. विपक्षी दलों का कहना है कि इसमें ट्रांसपेरेंसी(पारदर्शिता) और ट्रांसफॉरमेशन(बदलाव) जैसे शब्‍दों का उल्‍लेख किया गया है और बीजेपी के चुनाव प्रचार में भी इन्‍हीं पर जोर दिया गया था. इस तरह से ये एक खास तरीके से बीजेपी के पक्ष में वोटरों को प्रभावित करने वाला एड दिखता है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मुंबई में 'वोट कर या क्रिब कर, वोट कर मुंबईकर' पर मचा बवाल - BMC elections 2017 aamir khan ad Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top