728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 24 February 2017

    भगवान शिव की तरह देश की जनता भी तीसरी आंख से सब कुछ देख लेती है : प्रधानमंत्री - UP election campain of pm narednra modi in gonda

    प्रधानमंत्री मोदी गोंडा में विजय शंखनाद रैली को संबोधित कर रहे हैं. दिल्ली में बैठकर सियासत करने वालों को इस आंधी का अंदाजा नहीं. यहां हर दिन झूठ बोलने और उसे फैलाने वालों की कमी नहीं है. भगवान शिव की तरह देश की जनता भी तीसरी आंख से सब कुछ देख लेती है

    गुरुवार को बहराइच में गधे वाले बयान को लेकर पीएम मोदी ने मुख्यमंत्री अखिलेश यादव को जवाब दिया. पीएम ने कहा मैं गर्व से गधे से प्रेरणा लेता हूं और देश के लिए गधे की तरह काम करता हूं. सवा सौ करोड़ देशवासी मेरे मालिक हैं. गधा वफादार होता है उसे जो काम दिया जाता है वह पूरा करता है.


    उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के चौथे चरण के लिए 23 फरवरी को मतदान हुआ. इस चरण में बुंदेलखंड क्षेत्र के विभिन्न जिलों समेत 12 जनपदों की 53 सीटों पर वोट डाले गए. 680 उम्मीदवार मैदान में हैं. शाम 5 बजे तक करीब 61 फीसदी मतदान हो गया था. यूपी चुनाव के पांचवें चरण में 27 फरवरी को मतदान होना था
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: भगवान शिव की तरह देश की जनता भी तीसरी आंख से सब कुछ देख लेती है : प्रधानमंत्री - UP election campain of pm narednra modi in gonda Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top