नई दिल्ली: रिलायंस जियो से टक्कर लेने की टेलिकॉम कंपनियों की नई योजना का ही यह हिस्सा कहा जा सकता है कि एयरटेल ने देश भर में फ्री रोमिंग का ऐलान कर दिया है. इसी के साथ कंपनी ने इंटरनेशनल रोमिंग को भी पूरी तरह से फ्री कर दिया है.
नए वित्तीय वर्ष (1 अप्रैल 2017 ) से यह योजना लागू होगी. माना जा रहा है कि रिलायंस जियो से मिल रहे तगड़े कॉम्पिटिशन को टक्कर देने के लिए एयरटेल यह योजना लगाई है. न सिर्फ कॉल बल्कि एसएमएस रोमिंग में फ्री रहेंगे. भारती एयरटेल ने कहा है कि नेशनल रोमिंग पर किसी भी प्रकार के अतिरिक्त चार्जेस नहीं होंगे. मोबाइल डाटा चार्जेस पर भी अतिरिक्त वसूली नहीं की जाएगी. एयरटेल का यह ऐलान ऐसे वक्त में आया है जब रिलांयस जियो ने 1 अप्रैल से टैरिफ प्लान लागू कर दिया है और इसके तहत भी वॉयस कॉलिंग फ्री कर दी है. साथ ही कहा है कि नेशनल रोमिंग पर कोई फीस नहीं वसूली जाएगी.
0 comments:
Post a Comment