कानपुर: पिछले मैच में जहीर खान की कप्तानी वाली दिल्ली डेयरडेविल्स के हाथों मात खा चुकी सुरेश रैना की गुजरात लॉयन्स एक बार फिर उसके सामने थी. गुजरात की कोशिश पिछली हार का बदला लेने की रही, लेकिन श्रेयस अय्यर ने ऐसा होने नहीं दिया और एक छोर से लगातार गिरते जा रहे विकेटों के बीच संघर्ष जारी रखते हुए मैच विजयी पारी खेल दी. अय्यर शतक से चूक गए, लेकिन उनकी टीम दिल्ली डेयरडेविल्स जीत गई. IPL 10 के 50वें मैच में दोनों टीमें कानपुर के ग्रीनपार्क में मुकाबले पर रहीं. गुजरात की ओर से रखे गए 196 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली डेयरडेविल्स ने 19.4 ओवर में 7 विकेट पर 197 रन बनाकर मैच पर दो विकेट से कब्जा कर लिया. श्रेयस अय्यर ने 57 गेंदों में 96 रन (15 चौके, 2 छक्के) ठोके. अय्यर ने 33 गेंदों में फिफ्टी पूरी की. करुण नायर ने 15 गेंदों में 30 रन बनाए. नायर और अय्यर ने तीसरे विकेट के लिए 57 रन जोड़े. अय्यर ने लगातार गिर रहे विकेटों के बीच एक छोर थामे रखा और तेजी से रन बनाए. फिर सातवें विकेट के लिए पैट कमिन्स के साथ 61 रनों की साझेदारी करके टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचा दिया.
अय्यर ने अपनी पारी में महज दो छक्के लगाए, जबकि चौकों की संख्या 15 रही. इसी से आप अंदाज लगा सकते हैं कि उन्होंने रिस्क फ्री बैटिंग करने के बावजूद तेजी से रन बना लिए. पैट कमिन्स ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए. दिल्ली को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया, जब प्रदीप सांगवान ने खतरनाक संजू सैमसन (10) को पैवेलियन भेज दिया. फिर 15 के स्कोर पर ऋषभ पंत (4) लापरवाही के कारण रनआउट हो गए. ऐसे में दिल्ली एक समय संकट में आ गई थी.
अंतिम यानी 20वें ओवर में दिल्ली को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. गेंदबाज थे बासिल थंपी. पहली गेंद पर अय्यर ने दो रन लेग बाई के लिए. दूसरी गेंद पर थंपी ने अय्यर को बोल्ड कर दिया. अय्यर ने 57 गेंदों में 96 रन ठोके. तीसरी गेंद पर अमित मिश्रा ने चौका जड़ दिया. फिर चौथी गेंद पर एक और चौका लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी.
अय्यर ने अपनी पारी में महज दो छक्के लगाए, जबकि चौकों की संख्या 15 रही. इसी से आप अंदाज लगा सकते हैं कि उन्होंने रिस्क फ्री बैटिंग करने के बावजूद तेजी से रन बना लिए. पैट कमिन्स ने 13 गेंदों में 24 रन बनाए. दिल्ली को पहला झटका दूसरे ओवर में ही लग गया, जब प्रदीप सांगवान ने खतरनाक संजू सैमसन (10) को पैवेलियन भेज दिया. फिर 15 के स्कोर पर ऋषभ पंत (4) लापरवाही के कारण रनआउट हो गए. ऐसे में दिल्ली एक समय संकट में आ गई थी.
अंतिम यानी 20वें ओवर में दिल्ली को जीत के लिए नौ रन चाहिए थे. गेंदबाज थे बासिल थंपी. पहली गेंद पर अय्यर ने दो रन लेग बाई के लिए. दूसरी गेंद पर थंपी ने अय्यर को बोल्ड कर दिया. अय्यर ने 57 गेंदों में 96 रन ठोके. तीसरी गेंद पर अमित मिश्रा ने चौका जड़ दिया. फिर चौथी गेंद पर एक और चौका लगाकर दिल्ली को जीत दिला दी.
0 comments:
Post a Comment