728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 9 February 2017

    'इमरान को सिखाएंगे सबक, कराएंगे जमानत जब्त' - Ground report or Jan leader from Saharanpur



    जमीनी हकीकत से रूबरू कराती 'जन लीडर' की ग्राउंड रिपोर्ट 

    मौ. फारुख
    सहारनपुर। जिले की सियासत में 'धुरी' सरीखी हैसियत रखने वाली नकुड़ विधानसभा सीट पर इस बार बेहद दिलचस्प तस्वीर उभर रही है। यहां खुद को मुस्लिम समाज का सबसे बड़ा 'अलमदार' समझने वाले कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद चौतरफा चुनौतियों से घिरे हुए हैं। आलम यह है कि, इमरान अब यहां अच्छा-खासा वोट प्रतिशत रखने वाली गुर्जर बिरादरी से लेकर खुद मुस्लिम समुदाय तक के सीधे निशाने पर हैं। ऐसे में, यहां के लोग इस चुनाव में न केवल उन्हें 'सबक' सिखाने बल्कि, जमानत तक जब्त कराने का दावा कर रहे हैं। नकुड़ क्षे़त्र में चुनावी माहौल का जायजा लेने पहुंची 'जन लीडर' टीम की 'ग्राउंड रिपोर्ट' में यही दिलचस्प हकीकत नुमायां हुई। पेश है, आम लोगों से इस बाबत की गई रायशुमारी के प्रमुख अंशः-

    विवादित बयान देते रहे हैं इमरान
    ''अब भाजपा के टिकट पर चुनाव लड़ रहे धर्म सिंह सैनी पहले यहां बसपा से जीते थे। उन्होंने यहां 15 साल लंबे अपने कार्यकाल में कोई विकास कार्य नहीं किया। सिर्फ जाति विशेष का कार्य किया, जिससे लोग उनसे नाराज हैं। जबकि दूसरे प्रत्याशी इमरान मसूद गुर्जरों, राजपूतों और यहां तक कि, मुस्लिमों तक के विरोध में विवादित बयान देते रहे हैं। जबकि, बसपा प्रत्याशी नवीन चौधरी को 65 हजार दलित वोट व 55 हजार गुर्जर वोट सहित सर्वसमाज का अपार समर्थन हासिल हो रहा है।'' (संदीप चौधरी जिला पंचायत सदस्य)
    ----------------
    इमरान का कोई वजूद नहीं
    ''इस क्षेत्र में सबसे बड़ा मुद्दा विकास का है, जिस पर बसपा प्रत्याशी नवीन चैधरी का पहले से फोकस है। मौजूदा भाजपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी अपने पिछले कार्यकाल में विकास कार्य के बजाए कब्जे कराने और भ्रष्टाचार में लिप्त रहे। कांग्रेस के इमरान मसूद का भी यहां कोई वजूद नहीं है।''
    (कंवलजीत सिंह व सुभाष चौधरी)
    ----------------
    कहीं नजर नहीं आ रहे इमरान
    ''इमरान मसूद यहां कहीं नहीं हैं। लगभग 50 फीसदी मुस्लिम बसपा के साथ हैं। इसी तरह, यहां विधायक रहे डाॅ. धर्म सिंह सैनी कभी अपने बूते नहीं बल्कि, बसपा के प्रति जनता में विश्वास के कारण जीते। अब इसी ताकत की बदौलत यहां बसपा के ही नवीन चौधरी विधायक बनेंगे। सर्वसमाज बसपा के साथ है। इमरान मसूद और डाॅ. सैनी चुनाव में कहीं नजर नहीं आ रहे हैं।'' (इरफान)
    ------------------
    मुस्लिमों को बहका रहे इमरान 
    ''हकीकत यही है कि, चुनाव में मुस्लिम समाज को लामबंद करने का नारा देने वाले पूरी तरह गलत हैं। बसपा सर्वसमाज की पार्टी है जबकि, कांग्रेस प्रत्याशी इमरान मसूद जैसे लोग हिंदु-मुस्लिम भाईचारा तोड़ रहे हैं। मुस्लिम समाज के लोगों को बहका रहे हैं। मोदी अगर हिंदुओं की बात करते हैं तो, इमरान अगर केवल मुस्लिमों की बात करें तो वह 'नक्सली' हैं। पिछले लोकसभा चुनाव में इमरान ने 'बोटी-बोटी' सरीखा बेहद विवादित बयान देकर वोटों का धु्रवीकरण किया था। पहले यूपी में कई मुस्लिम सांसद होते थे। अब तस्वीर पूरी तरह बदल गई है। इसीलिए, इमरान जैसे सांप्रदायिक नेताओं को इस चुनाव में सबक सिखाया जाएगा। समझदारी से काम लेने वाले सभी मुसलमान उनके पूरी तरह खिलाफ हैं।''
    (हाजी जाहिद हसन, खेड़ा अफगान)
    -------------------
    इमरान के बहकावे में नहीं आएंगे
    ''पिछली बार भी मुस्लिमों ने इमरान को हराकर साबित कर दिया था कि, यह तबका ऐसे अलगाववादी नेताओं के बहकावे में आने वाला नहीं है। मुस्लिम अकेले रहकर सियासत नहीं कर सकते। वह सबके साथ चलना चाहता है। इस बार इमरान ही नहीं, बल्कि भाजपा प्रत्याशी धर्म सिंह सैनी की जमानत भी जब्त कराई जाएगी।'' (डाॅ. इमरान, जगहैता नजीब)
    -------------------------------------------
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 'इमरान को सिखाएंगे सबक, कराएंगे जमानत जब्त' - Ground report or Jan leader from Saharanpur Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top