728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 20 February 2017

    अंडरवर्ल्ड डॉन करता था जाकिर नाइक के NGO के लिए फंडिंग - underworld don funded zakir naik ngo

    विवादास्पद धर्म प्रचारक जाकिर नाइक के करीबी और चीफ फाइनेंशियल ऑफिसर (सीएफओ) आमिर गजधर ने प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के अधिकारियों के सामने बड़ा खुलासा किया है. सूत्रों की मानें तो आमिर गजधर ने पूछताछ में बताया कि जाकिर के एनजीओ इस्लामिक रिसर्च फाउंडेशन (आईआरएफ) के लिए अंडरवर्ल्ड डॉन दाउद इब्राहिम भी फंड मुहैया करवाता था.


    मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आमिर गजधर ने बताया कि जाकिर के एनजीओ आईआरएफ के दाउद इब्राहिम के साथ काफी गहरे संबंध थे. जाकिर के एनजीओ आईआरएफ के लिए पाकिस्तान और दुबई से भी फंडिंग होती थी. फंडिंग के लिए हवाला डीलर सुल्तान अहमद बिचौलिए के तौर पर अपना रोल निभाता था.

    आमिर के खुलासे के बाद जांच एजेंसियां एक बार फिर नए सिरे से मामले की जांच में जुट गई हैं. बताते चलें कि ईडी ने 16 फरवरी को जाकिर के करीबी आमिर गजधर को गिरफ्तार किया था. मामले की जांच कर रहे अधिकारियों ने दावा किया कि आमिर गजधर जाकिर नाइक और उसके एनजीओ की ओर से 200 करोड़ रुपये के नगद लेन-देन के मामले में शामिल था.

    आईआरएफ के पीस टीवी के लिए गजधर की कंपनी कथित रूप से सामग्री प्रदान करती थी. इस सिलसिले में ईडी ने जाकिर नाइक को भी सम्मन जारी किया है. जाकिर नाइक अभी तक जांच एजेंसियों के सामने पेश नहीं हुए हैं. फिलहाल जाकिर नाइक देश से बाहर हैं. नेशनल इंवेस्टीगेशन एजेंसी (एनआईए) और ईडी इस मामले में जांच कर रही है.

    गौरतलब है कि एनआईए ने 51 वर्षीय नाइक के खिलाफ विभिन्न धार्मिक समूहों के बीच वैमनस्य को कथित रूप से बढ़ावा देने को लेकर आतंकवाद निरोधक कानूनों के तहत मामला दर्ज किया था. बताया जाता है कि नाइक गिरफ्तारी से बचने के लिए सऊदी अरब में हैं. दरअसल पिछले साल ढाका हमले में शामिल आतंकियों ने दावा किया था कि उन्हें नाइक के भाषणों से प्रेरणा मिली थी.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अंडरवर्ल्ड डॉन करता था जाकिर नाइक के NGO के लिए फंडिंग - underworld don funded zakir naik ngo Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top