728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 10 February 2017

    बनारस में राहुल और अखिलेश का रोड शो रद्द - Rahul and akhilesh proposed road show in varanasi

    पीएम मोदी के गढ़ बनारस में राहुल गांधी और अखिलेश यादव का रोड शो रद्द हो गया है. प्रशासन ने इस रोड शो के लिए इजाजत नहीं दी. राहुल और अखिलेश का ये रोड शो 11 फरवरी को होने वाला था. गौरतलब है कि दोबारा कोशिश के बाद भी प्रशासन से अनुमति नहीं मिली.

    रोड शो 11 फरवरी को सुबह 11 बजे से दोपहर 2 बजे तक होना था. इसी रोज यूपी में पहले चरण की वोटिंग भी होगी. गौरतलब है कि इससे पहले राहुल और अखिलेश लखनऊ और आगरा में साझी रैली और रोड शो कर चुके हैं. यूपी चुनाव के लिए इस बार सपा और कांग्रेस ने गठबंधन किया है. कांग्रेस को 403 में से 105 सीटें मिली हैं.

    प्रधानमंत्री का संसदीय क्षेत्र होने की वजह से चुनावी पंडितों की नजर खास तौर पर वाराणसी पर हैं. यहां की कुल 8 विधानसभा सीटों में से 3 पर फिलहाल बीजेपी का कब्जा है. 2-2 सीटें बीएसपी और समाजवादी पार्टी के पास हैं. जबकि कांग्रेस 1 सीट पर काबिज है. हालांकि कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के गठबंधन के बाद बीजेपी का समीकरण कई सीटों पर गड़बड़ा गया है.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: बनारस में राहुल और अखिलेश का रोड शो रद्द - Rahul and akhilesh proposed road show in varanasi Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top