728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday 4 May 2017

    100 साल में धरती छोड़ दे इंसान-स्टीफन हॉकिंग- Hawking Warns Humans

    दुनिया के महान भौतिकशास्त्री स्टीफन हॉकिंग ने पूरी मानवजाति को आगाह करते हुए कहा कि खुद को बचाए रखने के लिए सभी मानव 100 साल के भीतर पृथ्वी को छोड़कर अन्य किसी ग्रह पर चले जाएं. उन्होंने ये बात जलवायु परिवर्तन, बढ़ती आबादी और उल्का पिडों के टकराव से पैदा होने वाले हालात से बचने के लिए कही है.

    बीबीसी की डॉक्यूमेंट्री 'एक्पेडिशन न्यू अर्थ' में स्टीफन हॉकिंग और उनके स्टूडेंट क्रिस्टोफ गलफर्ड बाहरी दुनिया में मानव जाति के लिए जीवन की तलाश करते नजर आएंगे. इसी डॉक्यूमेंट्री में हॉकिंग ने दावा किया है कि मानव जाति को अगर जिंदा रहना है तो उसे किसी अन्य जगह पर जीवन की तलाश करनी पड़ेगी. द टेलीग्राफ के मुताबिक इस शो का मकसद ब्रिटेन के सबसे बेहतरीन अविष्कार की खोज करना है. इसमें लोगों से ये पूछा जाएगा कि किस अविष्कार ने उनके जीवन को सबसे ज्यादा प्रभावित किया है.

    पिछले महीने भी हॉकिंग ने चेताया था कि तकनीकी विकास के साथ मिलकर मानव की आक्रमाकता ज्यादा खतरनाक हो गई है. यही प्रवृति परमाणु या जैविक युद्ध के जरिए हम सबका विनाश कर सकती है. उनका कहना था कि एक वैश्विक सरकार ही हमें इससे बचा सकती है. उन्होंने कहा कि मानव बतौर प्रजाति जीवित रहने की योग्यता खो सकता है.

    आपको बता दें कि स्टीफन हॉकिंग 75 साल के हैं और मोटर न्यूरोन नाम की बीमारी से पीड़ित हैं. इसलिए वो बोल नहीं सकते हैं और शारीरिक रूप अक्षम भी हैं. हालांकि इंटेल की ओर से बनाई गई एक खास मशीन के जरिए वो दुनिया तक अपनी बातें और अपने अविष्कार पहुंचाते हैं.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: 100 साल में धरती छोड़ दे इंसान-स्टीफन हॉकिंग- Hawking Warns Humans Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top