728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday, 16 February 2017

    दिल्ली सीरियल ब्लास्ट: तीन आरोपियों में से दो बरी , तारिक को 10 साल की सजा - Delhi serial blast

    देश की राजधानी दिल्ली में 12 साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट के मामले में अदालत अपना फैसला सुना दिया है. कोर्ट ने तीन आरोपियों में से दो को बरी करते हुए तारिक अहमद डार को दोषी माना है. तारिक को 10 साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, तारिक पहले ही 13 साल की सजा काट चुका है. 2005 में दिवाली से एक दिन पहले हुए इन धमाकों में 60 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 200 से ज्यादा लोग घायल हुए थे. इन धमाकों के पीछे आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा का हाथ था.

    29 अक्टूबर 2005 के दिन दिल्ली को दहला देने वाले इन धमाकों के मामले में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तोएबा के ऑपरेटिव तारिक अहमद डार, मोहम्मद हुसैन फाजिल और मोहम्मद रफीक शाह को मुख्य आरोपी बनाया गया था. माना जा रहा है कि इस इन धमाकों का मास्टरमाइंड तारिक ही था.

    कोर्ट ने इस मामले में तीनों आरोपियों पर देश के खिलाफ युद्ध छेड़ने, आपराधिक साजिश रचने, हत्या, हत्या के प्रयास और हथियार जुटाने के आरोप तय किए थे. दिल्ली पुलिस ने तारिक के खिलाफ चार्जशीट भी दायर की थी.

    इन सीरियल धमाकों में पहाड़गंज में 9 लोगों की मौत हुई जबकि 60 लोग घायल हुए. वहीं गोविंद पुरी में चार लोग घायल हुए थे. भीड़भाड़ वाले सरोजनी नगर में धमाके की वजह से 50 लोगों की मौत हो गई थी और करीब 130 लोग घायल हुए थे.

    12 साल पहले हुए सीरियल ब्लास्ट में इस मामले में पहले 13 फरवरी को फैसला आना था, लेकिन बाद में अदालत ने इसके लिए 16 फरवरी की तारीख तय कर दी थी. मामले की सुनवाई दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में चल रही है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: दिल्ली सीरियल ब्लास्ट: तीन आरोपियों में से दो बरी , तारिक को 10 साल की सजा - Delhi serial blast Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top