उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव में आज दूसरे चरण का मतदान हो रहा है. दूसरे चरण में 11 जिलों की 67 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. वहीं उत्तराखंड में 69 सीटों के लिए भी वोटिंग शुरू हो गई है. कर्णप्रयाग सीट पर बीएसपी उम्मीदवार के निधन के बाद 9 मार्च को वोटिंग होगी.
बुधवार को बाबा रामदेव ने भी वोट डाला. हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा सब काम छोड़कर वोट देने आता हूं. आप सब भी वोट देने के लिए जरूर निकलें. ड्राइंग रूम में बैठकर बड़ी बड़ी बाते मत कीजिए, अपने पंसद का नेता चुनिए. मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश है. देश के हित के लिए जिनकी नीयत और नीतियां अच्छी हैं उन्हें वोट दीजिए. इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक उथल पुथल करने वाले होंगे. इस आंधी में बड़े बड़े सूरमा ढहेंगे.
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने डाला वोट. आज आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की किस्मत का होगा फैसला. यूपी में दूसरे दौर में 2.28 करोड़ वोटर, इनमें 1.04 करोड़ महिलाएं शामिल. बदायूं सदर इलाके के एसके इंटर कॉलेज बूथ पर ईवीएम की खराबी से रुका मतदान दोबारा शुरू. देवबंद में भारी धुंध के बीच पोलिंग बूथों पर पहुंचे वोटर. बदायूं सदर सीट के बूथ नंबर 183 में वोटिंग दोबारा शुरू
बदायूं सदर के बूथ नंबर 183 में ईवीएम में खराबी, वोटिंग रुकी. मुरादाबाद के पोलिंग बूथ नंबर 265 में वोटिंग मशीनें खराब. बिजनौर के पोलिंग बूथ नंबर 128 में दिव्यांगों ने डाला वोट.
यूपी चुनाव में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहीं हैं. गठबंधन के अलावा बीएसपी, बीजेपी, और राष्ट्रीय लोक दल के बीच कड़ा मुकाबला है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 721 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद होगी. दूसरे चरण में 82 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरी रही हैं.
सहारनपुरः बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह
बिजनौरः नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर
मुरादाबादः कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी
संभलः चंदौसी, असमौली, संभल, गुन्नौर
रामपुरः स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर मिलक
बरेलीः बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला
अमरोहाः धनौरा, नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर
पीलीभीतः पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर
लखीमपुर खीरीः पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी
शाहजहांपुरः कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौला
बदायूं: बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज
बुधवार को बाबा रामदेव ने भी वोट डाला. हरिद्वार के एक पोलिंग बूथ पर वो मतदान करने पहुंचे थे. इस दौरान आजतक से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा सब काम छोड़कर वोट देने आता हूं. आप सब भी वोट देने के लिए जरूर निकलें. ड्राइंग रूम में बैठकर बड़ी बड़ी बाते मत कीजिए, अपने पंसद का नेता चुनिए. मेरे लिए सबसे बड़ा मुद्दा देश है. देश के हित के लिए जिनकी नीयत और नीतियां अच्छी हैं उन्हें वोट दीजिए. इस बार के चुनावी परिणाम राजनीतिक उथल पुथल करने वाले होंगे. इस आंधी में बड़े बड़े सूरमा ढहेंगे.
कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने डाला वोट. आज आजम खान, उनके बेटे अब्दुल्ला आजम और पूर्व केंद्रीय मंत्री जितिन प्रसाद की किस्मत का होगा फैसला. यूपी में दूसरे दौर में 2.28 करोड़ वोटर, इनमें 1.04 करोड़ महिलाएं शामिल. बदायूं सदर इलाके के एसके इंटर कॉलेज बूथ पर ईवीएम की खराबी से रुका मतदान दोबारा शुरू. देवबंद में भारी धुंध के बीच पोलिंग बूथों पर पहुंचे वोटर. बदायूं सदर सीट के बूथ नंबर 183 में वोटिंग दोबारा शुरू
बदायूं सदर के बूथ नंबर 183 में ईवीएम में खराबी, वोटिंग रुकी. मुरादाबाद के पोलिंग बूथ नंबर 265 में वोटिंग मशीनें खराब. बिजनौर के पोलिंग बूथ नंबर 128 में दिव्यांगों ने डाला वोट.
यूपी चुनाव में सत्ताधारी समाजवादी पार्टी और कांग्रेस गठबंधन में चुनाव लड़ रहीं हैं. गठबंधन के अलावा बीएसपी, बीजेपी, और राष्ट्रीय लोक दल के बीच कड़ा मुकाबला है. दूसरे चरण के चुनाव में कुल 721 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम मशीन में बंद होगी. दूसरे चरण में 82 महिला उम्मीदवार भी चुनावी मैदान में उतरी रही हैं.
सहारनपुरः बेहट, नकुड़, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबंद, रामपुर मनिहारन, गंगोह
बिजनौरः नजीबाबाद, नगीना, बढ़ापुर, धामपुर, नहटौर, बिजनौर, चांदपुर, नूरपुर
मुरादाबादः कांठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद देहात, मुरादाबाद शहर, कुंदरकी, बिलारी
संभलः चंदौसी, असमौली, संभल, गुन्नौर
रामपुरः स्वार, चमरौआ, बिलासपुर, रामपुर मिलक
बरेलीः बहेड़ी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर, बिठारी चैनपुर, बरेली, बरेली छावनी, आंवला
अमरोहाः धनौरा, नवगवान सादत, अमरोहा, हसनपुर
पीलीभीतः पीलीभीत, बरखेड़ा, पुरनपुर, बीसलपुर
लखीमपुर खीरीः पलिया, निघासन, गोला गोकरनाथ, श्रीनगर, धौरहरा, लखीमपुर, कास्ता, मोहम्मदी
शाहजहांपुरः कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पुआयां, शाहजहांपुर, ददरौला
बदायूं: बिसौली, सहसवान, बिल्सी, बदायूं, शेखूपुर, दातागंज
0 comments:
Post a Comment