299 रन की बढ़त के बाद दूसरी पारी खेलने उतरी भारतीय टीम को चौथा झटका लगा है. अजिक्य रहाणे (28 रन) को शाकिब ने बोल्ड किया. इससे पहले चेतेश्वर पुजारा और कप्तान कोहली के बीच तीसरे विकेट के लिए 67 रन की तेज साझेदारी हुई. विराट 38 रन बनाने के बाद शाकिब की ही गेंद पर महमूदुल्लाह द्वारा लपके गए. इससे पहले लोकेश राहुल (10) एक बार फिर तस्किन के शिकार हुए. मुरली विजय (7 रन) को भी तस्किन ने ही आउट किया. दोनों के कैच मुशफिकुर रहीम ने लपके. भारत ने अपनी दूसरी पारी 159/4 के स्कोर पर घोषित कर दी. पुजारा (54 रन) के साथ जडेजा (16 रन) नाबाद रहे . भारत ने बांग्लादेश के सामने जीत के लिए 459 रन का लक्ष्य छोड़ा है.
हैदराबाद टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 388 रन पर खत्म हो गई. हालांकि भारत ने फॉलोआन न देते हुए अपनी दूसरी पारी शुरू करने का फैसला किया. आर. अश्विन ने कप्तान मुशफिकुर रहीम (127 रन) को आउट कर बांग्लादेश को आखिरी झटका दिया. यह टेस्ट में उनका 250 वां विकेट रहा. भारत को पहली पारी में 299 रन की बढ़त मिली. भारत ने अपनी पहली पारी 687/6 रन पर घोषित की थी. लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान एक रन बनाया था.
हैदराबाद टेस्ट में बांग्लादेश की पहली पारी 388 रन पर खत्म हो गई. हालांकि भारत ने फॉलोआन न देते हुए अपनी दूसरी पारी शुरू करने का फैसला किया. आर. अश्विन ने कप्तान मुशफिकुर रहीम (127 रन) को आउट कर बांग्लादेश को आखिरी झटका दिया. यह टेस्ट में उनका 250 वां विकेट रहा. भारत को पहली पारी में 299 रन की बढ़त मिली. भारत ने अपनी पहली पारी 687/6 रन पर घोषित की थी. लंच तक भारत ने अपनी दूसरी पारी में बिना नुकसान एक रन बनाया था.
0 comments:
Post a Comment