728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 13 February 2017

    सोमवार शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार - Election campaign ends today

    यूपी विधान सभा चुनाव के दूसरे चरण और उत्तराखंड के विधानसभा चुनावों के मतदान के लिए चल रहे चुनाव प्रचार सोमवार शाम 5 बजे थम जाएगा. आपको बता दें कि यूपी के 11 जिलों की 67 सीटों पर बुधवार यानि 15 फरवरी को मतदान होना है. इसके साथ ही उत्तराखंड राज्य की 69 विधानसभा सीटों पर भी मतदान बुधवार को ही है. उत्तराखंड में फिलहाल एक विधानसभा सीट पर वोटिंग कैंसिल कर दी गई है.
    गौरतलब है कि रविवार को उत्तराखंड की कर्णप्रयाग विधानसभा सीट से बीएसपी प्रत्याशी कुलदीप कनवासी की एक सड़क हादसे में मौत हो गई थी. जिसके बाद चुनाव आयोग ने इस सीट पर होने वाले मतदान को टाल दिया है. प्रचार के आखिरी कुछ घंटों के चलते सभी राजनीतिक दल अपनी पूरी ताकत झोंक कर चुनाव प्रचार में लगे हुए हैं. हालांकि चुनावी शोर थमने के बाद भी नेता जनसंपर्क के माध्यम से अपने पक्ष में माहौल बनाने की कोशिश कर सकते हैं.
    यूपी का दूसरा चरण
    पश्चिम उत्तर प्रदेश के 11 जिलों (सहारनपुर, मुरादाबाद, बिजनौर, संभल, रामपुर, बरेली, अमरोहा, पीलीभीत, खीरी, शाहजहांपुर और बदायूं) की 67 सीटों के लिए 15 फरवरी को मतदान होना है.
    सहारनपुर: बेहात, नाकुर, सहारनपुर नगर, सहारनपुर, देवबांध, रामपुर मणिहरण (एससी) और गंगोह
    बिजनौर: नजीबाबाद, नगीना (एससी), बरहापुर, धामपुर नेहतौर (एससी), बिजनौर, चांदपुर और नूरपुर
    मुरादाबाद: कंठ, ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद ग्रामीण, मुरादाबाद नगर, कुंडरकी और बिलारी
    संभल: चंदौसी (एससी), असमोली, संभल और गुनौर
    रामपुर: सौर, चमरउवा, बिलासपुर, रामपुर और मिलाक (एससी)
    बरेली: बहेरी, मीरगंज, भोजीपुरा, नवाबगंज, फरीदपुर (एससी) बथिरी चैनपुर, बरेली, बरेली कैंट और ओनला
    अमरोहा: धनउरा (एससी), नौगावन सदत, अमरोहा और हसनपुर
    पीलीभीत: पीलीभीत, बरखेरा, बिसालपुर और पुरनपुर (एससी)
    खीरी: पलिया, निघासन, गोला गोकरानाथ, श्रीनगर (एससी) धौरहरा, लखीमपुर, कस्ता (एससी) और मोहम्मदी
    शाहजहांपुर: कटरा, जलालाबाद, तिलहर, पोवायम (एससी), शाहजहांपुर और ददरौली
    बदायूं: बिसौली (एससी) साहसवन, बिलसी, बदायूं, शेखुपुर और दातागंज
    उत्तराखंड राज्य में 75,12,559 मतदाता हैं जिसमें 39,33,564 पुरुष और 35,78,995 महिला मतदाता हैं. चुनावी जंग में इस बार 62 महिलाओं समेत कुल 637 उम्मीदवार मैदान में उतरे हैं. यहां कांग्रेस और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सोमवार शाम 5 बजे थम जाएगा चुनाव प्रचार - Election campaign ends today Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top