728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 11 February 2017

    पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश से मतदान किया, करीब 63 प्रतिशत वोट पड़े - up elections 2017 voting

    नई दिल्‍ली: उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव के पहले चरण के लिए पश्चिमांचल के 15 जिलों की कुल 73 सीटों पर 5 बजे तक छुटपुट घटनाओं के बीच औसतन करीब 63 प्रतिशत वोट पड़े. निर्वाचन आयोग के सूत्रों के अनुसार पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश-ओ-खरोश से मतदान किया.

    इस चरण में 2,60,17,128 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का उपयोग किया. पहले चरण में 839 प्रत्याशियों की किस्मत ईवीएम मशीनों में कैद हुई. पहले चरण के मतदान की जानकारी देते हुए उप्र के मुख्य निर्वाचन अधिकारी टी वेंकटेश ने कहा कि पहले चरण में कुल 2, 60,17,128 मतदाता वोट डालेंगे. इसमें 1,42,76,128 पुरुष और 1,17,76,308 महिलाएं शामिल हैं. मतदान के लिए 14,514 मतदान केंद्र बनाए गए. (ये हैं प्रमुख चेहरे)

    उन्होंने बताया कि पहले चरण में कुल 839 प्रत्याशी हैं. इसमें महिला प्रत्याशियों की संख्या 77 है. मतदेय स्थलों पर 2362 डिजिटल कैमरे, 1526 वीडियो कैमरे लगाए गए हैं. 2,857 जगहों पर वेब कास्टिंग की व्यवस्था भी की गई है.

    टी. वेंकटेश ने बताया कि पहले चरण के मतदान के लिए 826 कंपनी अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई. इसके अलावा 8011 सब इंस्पेक्टर, 4823 मुख्य आरक्षी तथा 60289 पुलिसकर्मियों की तैनाती की गई. मतदान केंद्रों पर 124528 मतदान कर्मियों की तैनाती की गई.उन्होंने बताया कि मतदान के दौरान 62 जनरल ऑब्जर्वर, 19 व्यय प्रेक्षकों एवं 10 पुलिस ऑब्जर्वरों की तैनाती की गई.


     नोएडा विधानसभा क्षेत्र में 51 प्रतिशत, दादरी में 61 प्रतिशत तो जेवर में 66 प्रतिशत मतदान हुआ जबकि गाजियाबाद के लोनी में 54, मुरादनगर में 63, साहिबाबाद में 51 गाजियाबाद में 50, मोदीनगर में 60 और धौलाना में 65 फीसदी वोट पड़े. कुल मिलाकर गाजियाबाद में 57 फीसदी तो नोएडा में तकरीबन 60 फीसदी वोटिंग हुई. वोटिंग सुबह 8 बजे से शाम 5 बजे तक हुई.  
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पहले चरण में मतदाताओं ने काफी जोश से मतदान किया, करीब 63 प्रतिशत वोट पड़े - up elections 2017 voting Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top