728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday, 10 February 2017

    हिना का नौकरी करना पसंद नहीं था इसलिए हुई हत्या - Hina shahnawaz allegedly murdered

    कोहत, पाकिस्तान: अगर आप फेसबुक और ट्विटर पर सक्रिय हैं तो हो सकता है कि ऊपर लगी तस्वीर से आपका भी सामना हुआ होगा. यह तस्वीर पाकिस्तान निवासी हिना शाहनवाज़ की है और बताया जा रहा है कि 6 फरवरी को उन्हीं के एक रिश्तेदार ने उनकी हत्या कर दी. हत्या की वजह - इस रिश्तेदार को हिना का नौकरी करना पसंद नहीं था.

    फेसबुक पर शेयर की जा रही पोस्ट से पता चलता है कि पाकिस्तान के कोहत की रहने वाली 27 साल की हिना अपने परिवार को चलाने वाली इकलौती सदस्य थीं. उनके पिता का देहांत कुछ सालों पहले हो गया था. उन्हें कैंसर था. बताया जाता है कि कुछ साल पहले आपसी रंजिश की वजह से हिना के भाई का भी कत्ल कर दिया गया था. अब हिना के सिर पर अपनी मां और भाई के परिवार का जिम्मा आ गया था, इसके अलावा हिना अपनी विधवा बहन और उसके बच्चे की भी देखरेख कर रही थी. पुलिस ने जानकारी दी है कि हिना ने पेशावर में एम.फिल किया था और इसी के बाद से वह इस्लामाबाद में एक ग़ैर-सरकारी संगठन में काम कर रही थी.

    एक तरफ हिना का यह संघर्ष जारी था, वहीं दूसरी तरफ उसके रिश्तेदारों को उसका काम करना पसंद नहीं आ रहा था. ऐसे में उसके चचेरे भाई के साथ उसकी तकरार हुई और गुस्से में आकर उसने हिना पर चार गोलियां दाग दी. इसके बाद से कोहत इलाके में प्रदर्शनकारी जमा हैं जो हिना के लिए इंसाफ की गुहार लगा रहे हैं. इस मामले में पुलिस ने पांच लोगों को हिरासत में लिया है, वहीं मुख्य आरोपी फरार बताया जा रहा है. अब इस मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी #Justice_for_Hina_Shahnawaz के साथ एक मुहिम चलाई जा रही है. इसे सिर्फ पाकिस्तानी ही नहीं, दूसरे देशों के यूज़र भी साझा कर रहे हैं.




    गौरतलब है कि पाकिस्तान में ऑनर किलिंग के नाम पर इस तरह की हत्या का यह पहला मामला नहीं है. इससे पहले पाकिस्तान की मशहूर हस्ती कंदील बलोच की हत्या का आरोप भी उनके पर लगा था. रूढि़वादी मुस्लिम देश पाकिस्‍तान में रहकर कंदील को सोशल मीडिया पर 'खुलेपन' वाले वीडियो और फोटो पोस्‍ट करने के लिए जाना जाता था. वे अपने बयानों को लेकर भी चर्चा में रहती थीं. कंदील के आरोपी भाई वसीम ने मीडिया से बातचीत में कहा भी था कि उसे अपनी बहन की हत्‍या पर कोई पछतावा नहीं है और कंदील ने मुस्लिम धर्मगुरु अब्‍दुल कवी के साथ सेल्‍फी सहित सोशल मीडिया पर कई फोटो पोस्‍ट कर परिवार की प्रतिष्ठा गिराई है.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: हिना का नौकरी करना पसंद नहीं था इसलिए हुई हत्या - Hina shahnawaz allegedly murdered Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top