728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday, 13 February 2017

    छठी बार ग्रैमी पुरस्कार से चूक गयीं अनुष्का शंकर , यो यो मा, संदीप दास को मिला ग्रैमी पुरस्कार - indian tabla player sandeep das wins grammy

    लॉस एंजिलिस: यो यो मा के साथ संदीप दास की जुगलबंदी को ग्रैमी पुरस्कार मिला है. दास सर्वश्रेष्ठ विश्व संगीत श्रेणी में ग्रैमी पुरस्कार जीतने वाले यो यो मा के सिल्क रोड एनसेम्बल के एल्बम ‘सिंग मी होम' का हिस्सा थे.
    इस श्रेणी में भारतीय सितारवादक अनुष्का शंकर का एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड' भी नामित था लेकिन वह पुरस्कार से चूक गयीं. अनुष्का शंकर छठी बार अपने विश्व संगीत नामांकन को ग्रैमी पुरस्कार में तब्दील करने में नाकामयाब रहीं. बीते वर्षों में कई नामांकनों के बावजूद उनकी झोली में ग्रैमी नहीं आया.


    यो यो मा के ‘सिंग मी होम' की धुनें विश्वभर के विभिन्न कलाकारों ने तैयार की हैं. यह एल्बम मा के ‘दी म्युजिक ऑफ स्ट्रेंजर्स: यो यो मा ऐंड दी सिल्क रोड एनसेंबल' नाम के प्रोजेक्ट पर बनी डॉक्युमेंटरी का हिस्सा है.


    मा और दास के अलावा इस एल्बम में शामिल अन्य संगीतकार हैं न्यूयॉर्क के रहने वाले सीरियाई शहनाई वादक किनान अजमेह. अजमेह अमेरिकी राष्ट्रपति के यात्रा प्रतिबंध के आदेश के बाद विदेश में ही रहने को मजबूर थे. जब एक अदालत ने इस आदेश पर रोक लगाई तब जाकर अजमेह देश लौट सके.
    लाल कुर्ता पहने दास ने कहा कि एनसेंबल ने एकता और एक-दूसरे की संस्कृतियों के सम्मान का प्रभावशाली संदेश दिया है. पुरस्कार लेने के बाद दास ने कहा, ‘जब ऐसी चीजें होती हैं तो हम पर इसका सीधा प्रभाव पडता है क्योंकि हमने विभिन्न देशों का बहुत कुछ अपनाया है. वर्तमान में, मुझे लगता है कि हम और संगीत बनाते रहेंगे तथा और प्रेम फैलाते रहेंगे.'
    अनुष्का को उनकी एल्बम ‘लैंड ऑफ गोल्ड' के लिए नामित किया गया था जो वैश्विक शरणार्थी संकट पर आधारति है. संगीत समारोह में वह अपने पति एवं ब्रिटिश निर्देशक जो राइट के साथ पहुंची थी. अनुष्का मशहूर सितार वादक पंडित रवि शंकर की बेटी हैं.
    20 साल की उम्र में उन्हें पहली बार ग्रैमी पुरस्कार के लिए नामित किया गया था. बहरहाल उनके दिवंगत पिता के नाम दो व्यक्तिगत और दो साझा ग्रैमी पुरस्कार हैं.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: छठी बार ग्रैमी पुरस्कार से चूक गयीं अनुष्का शंकर , यो यो मा, संदीप दास को मिला ग्रैमी पुरस्कार - indian tabla player sandeep das wins grammy Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top