728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 11 February 2017

    मोदी जी जन्मपत्री निकालें लेकिन जनता से किये गए उन्हें भी पूरा करें: राहुल - rahul gandhi attacks on pm modi

    समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव और कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी यूपी की राजधानी लखनऊ में जब साझा प्रेसवार्ता में मीडिया के सामने आए तो उनके निशाने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ही थे. खासकर राहुल गांधी ने मोदी के मनमोहन सिंह और कांग्रेस पर हमले का तीखा जवाब दिया.

    राहुल गांधी से पूछा गया कि मोदी ने कांग्रेस नेताओं को चुप रहने को कहा है क्योंकि उनके पास सबकी जन्मपत्री है इसपर वो क्या जवाब देना चाहेंगे? जवाब में राहुल ने कहा कि पीएम मोदी को जो करना है वो करें. जन्मपत्री निकालें किसने मना किया है लेकिन ये सब वो अपने खाली समय में करें क्योंकि उन्हें दूसरों के बाथरूम में झांकना, गूगल पर वक्त बिताना, जन्मपत्री निकालना बहुत पसंद है तो वो निकालें लेकिन जनता से जो वादे उन्होंने किए थे उन्हें भी पूरा करें.

    गौरतलब है कि पीएम ने संसद में मनमोहन सिंह पर कटाक्ष किया था कि डॉक्टर साहब को बाथरूम में भी रेनकोट पहनकर नहाना आता है. इसके अलावा उत्तराखंड की सभा में मोदी ने कहा था कि गूगल पर चेक करो तो सबसे ज्यादा चुटकुले कांग्रेस नेता (राहुल गांधी) पर ही मिलते हैं.

    राहुल ने कहा कि हर साल दो करोड़ लोगों को रोजगार का वादा किया था, लेकिन सिर्फ एक लाख रोजगार ही दे पाए. लेकिन दूसरी ओर एक लाख 40 हजार करोड़ का कर्ज सिर्फ 50 परिवारों का माफ किया. कश्मीर में जवान मर रहे हैं लेकिन मोदी जी को गूगल करना, जन्मपत्री देखना, लोगों के बाथरूम में झांकना अच्छा लगता है.

    राहुल ने पूछा कि मोदी जी ने पिछले ढाई साल में यूपी के लोगों के लिए क्या किया. क्या रोजगार दिया, क्या किसानों की मदद की, नहीं की. उन्होंने सिर्फ लोगों को लाइन में खड़ा कर दिया. कोई सूटबूट वाला लाइन में नहीं लगा लेकिन गरीब आदमी की जेब में पड़ा रुपया कागज हो गया.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मोदी जी जन्मपत्री निकालें लेकिन जनता से किये गए उन्हें भी पूरा करें: राहुल - rahul gandhi attacks on pm modi Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top