728x90 AdSpace

  • Latest News

    Saturday, 11 February 2017

    अंडर ग्रेजुएट लेवल पर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्‍चर कोर्सों के लिए सिंगल एंट्रेस single entrance test for engineering and architecture seats from 2018

    मानव संसाधन विकास मंत्रालय यानी HRD मिनिस्ट्री ने इंजीनियरिंग और आर्किटेक्‍चर कोर्सों में अंडर ग्रेजुएट लेवल पर सिंगल एंट्रेस लिए जाने की अनुमति दे दी है. खबरों के अनुसार, ये नई प्रक्रिया अगले साल यानी 2018 से आरंभ हो सकती है. इस सिंगल एंट्रेंस प्रक्रिया के माध्‍यम से देशभर के 3 हजार सरकारी और प्राइवेट कॉलेजों में एडमिशन दिया जाएगा. ये परीक्षा एक साल में कई बार आयोजित की जाएगी.


    खबरों की मानें तो HRD मंत्रालय ने इंजीनियरिंग शिक्षा की गुणवत्‍ता सुधारने और उसके स्‍तर को बेहतर बनाने के लिए इस सिंगल एग्‍जाम की प्रक्रिया को मंजूरी दी है. फिलहाल इन संस्‍थानों में एडमिशन के लिए केंद्र, राज्‍य और निजी संस्‍थानों द्वारा कई परीक्षाएं ली जाती हैं.


    केंद्र ने ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन यानी AICTE से कहा है कि वे AICTE एक्‍ट में बदलाव के लिए प्रपोजल तैयार करे. उनसे ये भी कहा गया है कि वे सुनिश्चित करें कि टेस्‍ट का स्‍तर अच्‍छा हो, साथ ही वे भाषायी विविधता का भी ध्‍यान रखें.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: अंडर ग्रेजुएट लेवल पर इंजीनियरिंग और आर्किटेक्‍चर कोर्सों के लिए सिंगल एंट्रेस single entrance test for engineering and architecture seats from 2018 Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top