728x90 AdSpace

  • Latest News

    Thursday 9 February 2017

    सेवाकर विभाग ने टैक्स चोरी के इल्जाम में सानिया मिर्जा को भेजा नोटिस - Service tax department summons sania mirza

    टेनिस स्टार सानिया मिर्जा मुश्किल में पड़ सकती हैं. सर्विस टैक्स डिपार्टमेंट ने उन्हें टैक्स भुगतान नहीं करने के मामले में समन जारी किया है.

    सर्विस टैक्स भुगतान मामले में टेनिस खिलाड़ी सानिया मिर्जा को सेवाकर विभाग द्वारा नोटिस भेजा गया है. हैदराबाद में प्रधान आयुक्त, सेवाकर कार्यालय द्वारा 6 फरवरी को इस टेनिस स्टार को सम्मन जारी किया गया और उन्हें या उनके द्वारा अधिकृत व्यक्ति को 16 फरवरी को उपस्थित होने को कहा गया. मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सानिया के खिलाफ 20 लाख के टैक्स चोरी का मामला बना है.

    नोटिस में कहा गया है कि वित्त कानून, 1994 के प्रावधानों और वहां बनाए गए नियमों के संबंध में सेवाकर के गैर..भुगतान या अपवंचना को लेकर आपके खिलाफ जांच के संबंध में पूछताछ की जानी है. मेरे पास यह विश्वास करने का कारण है कि आपके पास इस जांच से जुड़े तथ्य या.. और दस्तावेज हैं.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: सेवाकर विभाग ने टैक्स चोरी के इल्जाम में सानिया मिर्जा को भेजा नोटिस - Service tax department summons sania mirza Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top