भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच रांची में चल रहे तीसरे टेस्ट मैच के दौरान भारतीय कप्तान विराट कोहली चोटिल होकर मैदान से बाहर चले गये हैं. ऑस्ट्रेलिया की पारी के 40वें ओवर में रवींद्र जडेजा की गेंद पर जब कंगारू बल्लेबाज हैंड्सकोंब ने शॉट खेला तो विराट ने बाउंड्री के पास डाइव मारी. तभी उनके कंधे में कुछ दर्द सा महसूस हुआ, जिसके बाद विराट कोहली मैदान छोड़ कर बाहर चले गए.
विराट की जगह अभी फील्ड पर अभिनव मुकुंद हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे मैदान पर कप्तानी कर रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था, ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर तक चार विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से उमेश यादव ने 2, अश्विन ने 1 और जडेजा ने 1 विकेट चटका है.
विराट की जगह अभी फील्ड पर अभिनव मुकुंद हैं, वहीं अजिंक्य रहाणे मैदान पर कप्तानी कर रहे हैं. गौरतलब है कि ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय किया था, ऑस्ट्रेलिया ने 43 ओवर तक चार विकेट खोकर 142 रन बना लिए हैं. भारत की ओर से उमेश यादव ने 2, अश्विन ने 1 और जडेजा ने 1 विकेट चटका है.
0 comments:
Post a Comment