728x90 AdSpace

  • Latest News

    Wednesday 10 May 2017

    जम्मू कश्मीर के कुलगाम से हुए थे अगवा सेना के अफसर का शव शोपियां में मिला - Army officer killed in jammu kashmir

    श्रीनगर: जम्मू-कश्मीर के शोपियां में सेना के एक अफ़सर की हत्या कर दी गई है. आतंकियों ने लेफ्टिनेंट उमर फ़ैय्याज को कुलगाम से अगवा किया था. आज सुबह इस सैन्य अफसर का शव मिला. उन्हें कई गोलियां लगी थीं. उनकी 6 महीने पहले की सेना में भर्ती हुई थी. जम्मू-कश्मीर में पिछले लंबे समय से चल रहे तनाव के बीच इस खबर ने चिंताएं बढ़ा दी हैं.

    उल्लेखनीय है कि कुछ दिन पहले ही पाकिस्तान द्वारा बनाए गए बूबी ट्रैप में भारतीय सेना और बीएसएफ़ के जवान फंस गए और इसकी वजह से दो जवानों को अपनी जान गवानी पड़ी. यही नहीं पाकिस्तान की सेना ने भारतीय सेना के शहीद हुए जवानों के शवों के साथ बर्बरतापूर्ण व्यवहार किया. बीएसएफ़ ने जो रिपोर्ट मंत्रालय को दी है, उसके मुताबिक़ इनपुट ये मिला था कि कुछ लैंडमाइन एक नाले में पाकिस्तान सेना बिछा रही है. उसकी पुष्टि करने जब जवान गए तब वो बूबी ट्रैप में फंस गए थे.


    भारतीय सेना के उत्तरी कमान ने एक बयान में कहा है, ‘पाकिस्तान ने कृष्ण घाटी सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर दो अग्रिम चौकियों पर बिना उकसावे के रॉकेट और मोर्टार दागे. इसी वक्त बीएटी ने दोनों चौकियों के बीच गश्ती अभियान पर कार्रवाई शुरू की.’ बयान में कहा गया है, ‘गश्त पर तैनात हमारे दो सैनिकों के शवों को विकृत करके पाकिस्तानी सेना ने सैनिकों जैसे व्यवहार नहीं किया है.’अर्धसैनिक बल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि संघर्ष विराम का उल्लंघन सुबह करीब साढ़े आठ बजे हुआ. हमले में सेना के नायब सूबेदार परमजीत सिंह और सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 200वीं बटालियन के एक हेड कांस्टेबल प्रेम सागर की मौत हो गई. अधिकारी ने बताया, ‘सुबह साढ़े आठ बजे पुंछ जिले के कृष्णगाती सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बीएसएफ चौकी पर पाकिस्तानी (सेना) चौकी की ओर से रॉकेट और स्वचालित हथियारों से भारी गोलीबारी की गई.’

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: जम्मू कश्मीर के कुलगाम से हुए थे अगवा सेना के अफसर का शव शोपियां में मिला - Army officer killed in jammu kashmir Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top