728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 1 May 2017

    बर्बरता कर फिर मुकरा पाक, अरुण जेटली बोले-बेकार नहीं जाएगी कुर्बानी- Arun Jethali

    नई दिल्ली- भारत विरोधी गतिविधियों में लिप्त होने और बाद में पलट जाने से जुड़ी पाकिस्तान की बेशर्मी पहले की ही तरह बरकरार है। एलओसी के नजदीक सीजफायर उल्लंघन के कारण शहीद हुए दो भारतीय जवानों के शरीर पाक बॉर्डर ऐक्शन टीम द्वारा क्षत-विक्षत कर दिए जाने के बावजूद पाकिस्तान ने अपनी भूमिका होने से साफ इनकार किया है। पाक सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि उन्होंने न तो सीजफायर का उल्लंघन किया है और न ही ऐसी कोई दूसरी हरकत की है, जैसा आरोप भारत की ओर से लगाया गया है। वहीं, भारतीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने कहा है कि शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा।
    क्या कहना है पाकिस्तान का
    पाकिस्तान ने कहा है कि उनकी फौज किसी भी सैनिक का अपमान नहीं कर सकती। इंटर सर्विस पब्लिक रिलेशन (ISPR) की ओर से जारी बयान में कहा गया, 'पाकिस्तान सेना बहुत ही पेशवर है और वह किसी भी सैनिक का अपमान नहीं कर सकती, भले ही वह भारतीय क्यों न हो।' बता दें कि पाकिस्तान का यह बर्ताव नया नहीं है। पहले भी सीमा पर से आतंकी गतिविधियों को अंजाम दिलवाने और लगातार सीजफायर उल्लंघन के बाद वह खुद को पाक साफ बताते आया है। रविवार को पाक आर्मी चीफ जब एलओसी के नजदीक दौरे पर आए थे तो उन्होंने भारतीय फौज पर ही बिना उकसावे के सीजफायर उल्लंघन का आरोप मढ़ दिया था।जेटली ने कहा, फौज पर भरोसा
    भारतीय रक्षा मंत्री अरुण जेटली ने पाक सेना की इस हरकत पर तीखी प्रतिक्रिया दी। सोमवार शाम उन्होंने कहा, 'यह काम हमारे पड़ोसी का है। ऐसी हरकतें तो युद्ध में भी नहीं होतीं। शांतिकाल में तो कभी भी नहीं। हम पाकिस्तान की अमानवीय और कायराना हरकत की कड़ी निंदा करते हैं।' जेटली ने आगे कहा कि पूरे देश को सेना और फौज पर भरोसा है और मिलिटरी को मनमुताबिक प्रतिक्रिया देने की छूट रहेगी। जेटली ने दोहराया कि भारत जवानों की शहादत को व्यर्थ नहीं होने देगा।
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: बर्बरता कर फिर मुकरा पाक, अरुण जेटली बोले-बेकार नहीं जाएगी कुर्बानी- Arun Jethali Rating: 5 Reviewed By: Update
    Scroll to Top