728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday 19 May 2017

    पूर्वी चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य विमान को रोका दो चीनी लड़ाकू विमानों ने - chinese fighter flew inverted above us air force jet

    वाशिंगटन: पूर्वी चीन सागर के ऊपर दो चीनी लड़ाकू विमानों ने एक अमेरिकी सैन्य विमान को रोक लिया. अमेरिका में मीडिया ने अमेरिकी अधिकारियों से हवाले से शुक्रवार को यह जानकारी दी. एनबीसी न्यूज ने खबर दी कि अमेरिकी विमान 'डब्ल्यूसी 135 कॉन्स्टेंट फीनिक्स' बुधवार को अंतरराष्ट्रीय हवाई क्षेत्र में नियमित मिशन पर था तभी दो चीनी सुखोई 30 लड़ाकू विमानों ने पूर्वी चीन सागर के ऊपर उसे बीच मार्ग में रोक दिया. डब्ल्यूसी 135 तथाकथित ''खोजी विमान'' हैं जो परमाणु गतिविधि के संकेतों के वातावरण को स्कैन करने के लिए डिजाइन किया गया है.

    एनबीसी ने कहा कि अमेरिकी विमान के चालक दल के सदस्यों ने इस घटना को ''गैर पेशेवर'' बताया लेकिन उन्होंने इस घटना को आवश्यक रूप से खतरनाक नहीं बताया. उन्होंने कहा कि सैन्य अधिकारियों ने कहा कि अमेरिकी विमान अंतरराष्ट्रीय कानून के अनुसार काम कर रहा था.

    अधिकारियों ने अमेरिकी समाचार नेटवर्क को बताया कि इस मामले को ''उचित राजनयिक माध्यमों'' के जरिये बीजिंग के समक्ष उठाया जा रहा है.
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: पूर्वी चीन सागर के ऊपर एक अमेरिकी सैन्य विमान को रोका दो चीनी लड़ाकू विमानों ने - chinese fighter flew inverted above us air force jet Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top