728x90 AdSpace

  • Latest News

    Monday 8 May 2017

    जैन धर्म के मंत्र आत्मसात करते हुए अवैध बूचड़खाना नहीं चलने दिया जाएगा: शिवराज सिंह चौहान - shivraj singh chauhan said that illegal slaughterhouses will shut down in madhya pradesh

    धार: मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने यहां रविवार को जैन मुनि की मौजूदगी में कहा कि राज्य में अवैध बूचड़खानों को नहीं चलने दिया जाएगा. धार जिले के मोहनखेड़ा में मुनिश्री ऋषभ चंद्रविजय विद्यार्थी के 'आचार्य पद पट्टाभिषेक महा-महोत्सव कार्यक्रम' में रविवार को मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, "जैन धर्म ने 'जियो और जीने दो' का मूल-मंत्र दिया है. जीवों के प्रति दया का भाव और अहिंसा का संदेश दिया है. हम सभी इसे आत्मसात करें और जीवों के प्रति दया का भाव रखें. इन्हीं विचारों को ध्यान में रखते हुए प्रदेश की धरती पर कोई भी अवैध बूचड़खाना नहीं चलने दिया जाएगा."

    उन्होंने कहा कि मोहनखेड़ा तीर्थ में मानव सेवा के लिए अखंड व्रत चलता है. यहां शिक्षा, संस्कार, चिकित्सा, जल संरक्षण, गौ-सेवा, पीड़ित और शोषित वर्गो के लोगों के कल्याण के लिए विशेष प्रकल्प चलाए जाते हैं. मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि 'नमामि देवि नर्मदे' सेवा यात्रा के जरिए प्रदेश में नदियों के संरक्षण, पर्यावरण सुधार, जल-संरक्षण के प्रयासों के साथ ही बेटियों को बचाने का महाअभियान चलाया जा रहा है. बेटियों के बिना सृष्टि नहीं चल सकती है, बेटियां हैं, तो कल है.

    मुख्यमंत्री चौहान ने कहा कि आचार्य ऋषभचंद्र विजय को राजकीय अतिथि का दर्जा प्रदान किया जाएगा. उन्होंने आचार्य से अनुरोध किया कि वे संपूर्ण प्रदेश का भ्रमण कर पीड़ित मानवता की सेवा के लिए मोहनखेड़ा तीर्थ द्वारा चलाए जा रहे प्रकल्पों को जन-जन तक पहुंचाएं. पट्टाभिषेक कार्यक्रम में आचार्य ने अवैध बूचड़खाने बंद किए जाने की घोषणा पर मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया. उन्होंने बेटी बचाओ अभियान के प्रति भी अपना समर्थन व्यक्त किया.

    कार्यक्रम में केंद्रीय सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री थावरचंद गहलोत, प्रदेश की खेल एवं युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया, पूर्व मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, सांसद सावित्री ठाकुर, पूर्व केंद्रीय मंत्री विक्रम वर्मा सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी और नागरिक मौजूद थे.

    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: जैन धर्म के मंत्र आत्मसात करते हुए अवैध बूचड़खाना नहीं चलने दिया जाएगा: शिवराज सिंह चौहान - shivraj singh chauhan said that illegal slaughterhouses will shut down in madhya pradesh Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top