728x90 AdSpace

  • Latest News

    Friday 3 February 2017

    मां के शव को कंधे पर उठा 70 किलोमीटर का सफर तय किया जवान ने, प्रशासन गूंगा बहरा बना देखता रहा - Dead body of soldiers mother

    ओडिसा के बाद जम्मू कश्मीर में भी लचर प्रशासन का चेहरा सामने आया है. जबरदस्त बर्फबारी के चलते बाकी इलाकों से कट चुके जम्मू कश्मीर के तंगधार में एक जवान की मां के शव को अंतिम संस्कार के लिए पांच दिन का इंतजार करना पड़ा. लगभग 8 लोगों की एक टीम ने जवान की मां के शव को लेकर 70 किलोमीटर पैदल तय किए, लेकिन प्रशासन गूंगा बहरा बना देखता रहा.

    आपको बता दें कि इस इलाके में 25 जनवरी के बाद से ही भारी बर्फबारी जारी है. जिसके चलते ये इलाका देश के बाकी हिस्सों से कट चुका है.

    जवान की मां सकीना बेगम ने हृदय घात की वजह से 29 जनवरी को पठानकोट के आर्मी अस्पताल में दुनिया को अलविदा कह दिया था. वो अपने परिवार के साथ कारनाह के एक गांव चित्रकूट में रहती थीं. वह अपने बेटे के साथ पिछले तीन महीनों से यहां रह रही थी. जब उनकी मौत हुई तो सेना के अफसरों ने उनके बेटे को भरोसा दिया कि वो हर संभव मदद करेंगे लेकिन ऐसा कुछ नहीं हुआ.

    इतना ही नहीं उन्होंने शव को हेलीकॉप्टर की मदद से श्रीनगर से कारनाह पहुंचाने का वादा भी किया था. लेकिन जब उनका शव श्रीनगर पहुंचा तो सेना के अफसरों ने अपने हाथ खड़े कर दिए.

    इसके बाद जवान अपनी पत्नी के साथ अपनी मां के शव को उठाकर चौकीबल तक लाया जहां उन्होंने 4 दिन गुजारे. वहां के स्थानीय लोगों से जवान को काफी मदद मिली. हालांकि चौकीबल में रहते हुए जवान ने प्रशासन से संपर्क करने की हर संभव कोशिश की लेकिन उसे कोई मदद नहीं मिली. जिसके बाद चौकीबल के लोगों ने जवान की मरहूम मां को अपने कंधे पर उठा 70 किलोमीटर का सफर तय करके उनके गृहनगर तक पहुंचाया
    • Blogger Comments
    • Facebook Comments

    0 comments:

    Post a Comment

    Item Reviewed: मां के शव को कंधे पर उठा 70 किलोमीटर का सफर तय किया जवान ने, प्रशासन गूंगा बहरा बना देखता रहा - Dead body of soldiers mother Rating: 5 Reviewed By: Sonali
    Scroll to Top